Property: क्या आप उत्तर प्रदेश में सस्ता प्लॉट खरीदने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां, तो आपके पास एक अच्छा मौका है। यमुना प्राधिकरण (YEIDA) दिसंबर में एक नई योजना लेकर आने वाली है। YEIDA यूपी में इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम लाने की तैयारी में है। यह स्कीम खास तौर पर 8,000 वर्गमीटर तक के छोटे इंडस्ट्रियल प्लॉट्स के लिए है। ये इंडस्ट्रियल प्लॉट ई-ऑक्शन के जरिए अलॉट किया जाएगा। प्राधिकरण इस समय इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में ऐसे प्लॉट्स की पहचान कर रहा है, जो अभी तक अलॉट नहीं हुए हैं। ऐसे में इन्वेस्टर्स के पास ऐसे अन्सोल्ड खरीदने का अच्छा मौका है।
प्राधिकरण ने अपने पास वापिस लिए अनसोल्ड स्टॉक
यमुना अथॉरिटी अब तक अपनी अलग-अलग स्कीमों में 3,041 इंडस्ट्रियल प्लॉट्स अलॉट कर चुकी है। हालांकि इंडस्ट्रियल सेक्टरों में अभी भी कई प्लॉट खाली पड़े हैं। इनमें से अधिकतर प्लॉट पहले भूमि विवादों की वजह से स्कीम में शामिल नहीं किए जा सके थे। प्राधिकरण ने पिछले कुछ महीनों में ज्यादातर विवादों को निपटाते हुए जमीन पर कब्जा वापिस ले लिया है।
छोटे प्लॉट की डिमांड ज्यादा
अधिकारियों के अनुसार नए प्लॉट्स की संख्या जल्द ही तय कर ली जाएगी। पिछली बार YEIDA ने इसी साइज के 37 प्लॉट्स अलॉट किए थे, जिनके लिए 527 आवेदन मिले थे। स्क्रूटनी के बाद 448 आवेदनों को ई-ऑक्शन के लिए मंजूरी दी गई थी। पिछले अनुभव से पता चलता है कि छोटे साइज के इंडस्ट्रियल प्लॉट्स की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। इसी वजह से अथॉरिटी अब फिर से छोटे प्लॉट्स पर फोकस करते हुए नई स्कीम ला रही है।
YEIDA के CEO राकेश कुमार सिंह ने बताया कि छोटे इंडस्ट्रियल प्लॉट्स को लेकर निवेशकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। इसलिए बचे हुए प्लॉट्स की पहचान कर नई स्कीम तैयार की जा रही है ताकि मांग को पूरा किया जा सके।
इसके अलावा, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अगले साल शुरू होने के बाद YEIDA क्षेत्र में बड़ी संख्या में कंपनियां और लोग बसने की उम्मीद है। इससे कमर्शियल प्लॉट्स की भी जरूरत बढ़ेगी। प्राधिकरण इस दिशा में भी नई स्कीमें लाने पर विचार कर रहा है, जिनका अलॉटमेंट भी ई-ऑक्शन से होगा।