Credit Cards

पिता ने बेटी की शादी के लिए बेचा था प्लॉट, 19 साल बाद बोली- मुझसे नहीं पूछा; खरीदार से मांग रही मुआवजा

सभी कानूनी दस्तावेज सही हैं लेकिन अब 19 साल पहले जिसने प्लॉट बेचा था, उसकी बेटी मुआवजा मांग रही है। उसका दावा है कि प्लॉट की बिक्री के वक्त उससे सलाह नहीं ली गई थी। इस मामले में सेलर के बेटे का रवैया, प्लॉट के मौजूदा मालिक की समझ से बाहर है

अपडेटेड Jun 21, 2025 पर 11:55 PM
Story continues below Advertisement

बेंगलुरु में प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री का एक अनोखा केस चर्चा में है। बिक्री आज से 19 साल पहले हुई थी और अब मौजूदा मालिकों को मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। वह भी प्रॉपर्टी बेचने वाले की बेटी की ओर से। मामला कुछ इस तरह है कि एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के लिए 19 साल पहले एक प्रॉपर्टी बेची थी। अब बेटी ने उस प्रॉपर्टी के मौजूदा मालिकों को एक कानूनी नोटिस भेजा है। उसका कहना यह है कि 19 साल पहले प्रॉपर्टी उसकी रजामंदी के बिना बेची गई थी।

यह मामला एक रेडिट पोस्ट के जरिए सुर्खियों में आया है। प्रॉपर्टी के मौजूदा मालिक ने इसकी जानकारी Reddit पर साझा की है। मालिक का कहना है कि उसके पिता ने 2006 में बीबीएमपी यानि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका अधिकार क्षेत्र में विवादित प्लॉट खरीदा था। बिक्री सीधे प्लॉट के उस वक्त के ओरिजिनल मालिक ने की थी, पावर ऑफ अटॉर्नी का कोई सीन नहीं था। प्लॉट के खरीदारों ने खरीद के बाद रेगुलर बेसिस पर प्रॉपर्टी टैक्स भरा है।

बिक्री के वक्त बेटी नहीं थी नाबालिग


सभी कानूनी दस्तावेज सही हैं लेकिन अब 19 साल पहले जिसने प्लॉट बेचा था, उसकी बेटी मुआवजा मांग रही है। उसका दावा है कि प्लॉट की बिक्री के वक्त उससे सलाह नहीं ली गई थी। इस पूरे किस्से में एक फैक्ट यह भी है कि उस वक्त सेलर की बेटी नाबालिग नहीं थी। उसकी शादी करवाने के लिए प्लॉट को बेचा गया था।

इन 5 सरकारी सेविंग्स स्कीम्स पर FD से तगड़ा रिटर्न, फ्यूचर सेविंग्स के साथ-साथ पैसा भी सेफ

सेलर के बेटे का रवैया समझ से बाहर

इस मामले में सेलर के बेटे का रवैया, प्लॉट के मौजूदा मालिक की समझ से बाहर है। शुरू में उस बेटे ने इसे पारिवारिक मामला कहा और प्लॉट के मौजूदा मालिक को कहा कि आपसी सहमति से वे लोग मामला सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। फिर कुछ महीनों बाद उसका भी रुख बदला और कहा कि परिवार अब कानूनी कार्रवाई करेगा। हाल के दिनों में सामने आया कि सेलर का बेटा 'आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट' की कोशिश में है। वह चाहता है कि बायर की फैमिली उसकी बहन, यानि सेलर की बेटी से समझौता कर ले और कानूनी रास्ते न अपनाए जाएं। उसने इनडायरेक्टली यह भी कहा है कि अगर फैसला उसकी बहन के हक में आया तो क्या करोगे कानूनी सलाहकार ने खरीदार को आश्वस्त किया है कि उनके पास मजबूत केस है और वे उचित कानूनी प्रक्रिया अपना सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।