Get App

पिता ने बेटी की शादी के लिए बेचा था प्लॉट, 19 साल बाद बोली- मुझसे नहीं पूछा; खरीदार से मांग रही मुआवजा

सभी कानूनी दस्तावेज सही हैं लेकिन अब 19 साल पहले जिसने प्लॉट बेचा था, उसकी बेटी मुआवजा मांग रही है। उसका दावा है कि प्लॉट की बिक्री के वक्त उससे सलाह नहीं ली गई थी। इस मामले में सेलर के बेटे का रवैया, प्लॉट के मौजूदा मालिक की समझ से बाहर है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 11:55 PM
पिता ने बेटी की शादी के लिए बेचा था प्लॉट, 19 साल बाद बोली- मुझसे नहीं पूछा; खरीदार से मांग रही मुआवजा

बेंगलुरु में प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री का एक अनोखा केस चर्चा में है। बिक्री आज से 19 साल पहले हुई थी और अब मौजूदा मालिकों को मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। वह भी प्रॉपर्टी बेचने वाले की बेटी की ओर से। मामला कुछ इस तरह है कि एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के लिए 19 साल पहले एक प्रॉपर्टी बेची थी। अब बेटी ने उस प्रॉपर्टी के मौजूदा मालिकों को एक कानूनी नोटिस भेजा है। उसका कहना यह है कि 19 साल पहले प्रॉपर्टी उसकी रजामंदी के बिना बेची गई थी।

यह मामला एक रेडिट पोस्ट के जरिए सुर्खियों में आया है। प्रॉपर्टी के मौजूदा मालिक ने इसकी जानकारी Reddit पर साझा की है। मालिक का कहना है कि उसके पिता ने 2006 में बीबीएमपी यानि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका अधिकार क्षेत्र में विवादित प्लॉट खरीदा था। बिक्री सीधे प्लॉट के उस वक्त के ओरिजिनल मालिक ने की थी, पावर ऑफ अटॉर्नी का कोई सीन नहीं था। प्लॉट के खरीदारों ने खरीद के बाद रेगुलर बेसिस पर प्रॉपर्टी टैक्स भरा है।

बिक्री के वक्त बेटी नहीं थी नाबालिग

सभी कानूनी दस्तावेज सही हैं लेकिन अब 19 साल पहले जिसने प्लॉट बेचा था, उसकी बेटी मुआवजा मांग रही है। उसका दावा है कि प्लॉट की बिक्री के वक्त उससे सलाह नहीं ली गई थी। इस पूरे किस्से में एक फैक्ट यह भी है कि उस वक्त सेलर की बेटी नाबालिग नहीं थी। उसकी शादी करवाने के लिए प्लॉट को बेचा गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें