Get App

Chhath Puja 2025 Holiday: इन राज्यों में छठ पूजा पर स्कूल बंद, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Chhath Puja 2025 Holiday: छठ पर्व के दौरान बिहार में सभी स्कूल 29 अक्टूबर 2025 तक बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार ने भी इस अवसर पर 27 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। ये अवकाश श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना और जलाशयों में सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी के लिए दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 10:43 AM
Chhath Puja 2025 Holiday: इन राज्यों में छठ पूजा पर स्कूल बंद, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Chhath Puja 2025 Holiday: बिहार में इस बार सभी स्कूल 29 अक्टूबर तक बंद रहेंगे, यानी 30 अक्टूबर से स्कूल खुलेंगे।

देशभर में छठ पूजा का पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। ये त्योहार सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है और चार दिन तक चलता है। आज छठ का दूसरा दिन है और कई राज्यों ने इस अवसर पर सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है, ताकि श्रद्धालु पूरी भक्ति और तैयारी के साथ पूजा-अर्चना कर सकें। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 27 अक्टूबर को सरकारी अवकाश की घोषणा की है, क्योंकि चार दिवसीय पर्व का तीसरा दिन सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु जलाशयों और नदी किनारों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं।

पूरे परिवार और समुदाय की सहभागिता से ये त्योहार और भी खास बन जाता है। बिहार और अन्य राज्यों में भी स्कूलों में अवकाश रखा गया है ताकि बच्चे और शिक्षक भी इस पर्व की तैयारी और उत्सव में शामिल हो सकें।

दिल्ली में अवकाश की घोषणा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 27 अक्टूबर को सरकारी अवकाश की घोषणा की। उन्होंने बताया कि चार दिवसीय पर्व का तीसरा दिन सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। सीएमओ के बयान के अनुसार इस दिन श्रद्धालु जलाशयों के किनारे डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। तैयारियां सुबह से ही शुरू हो जाती हैं और परिवार मिलकर पूजा-अनुष्ठान संपन्न करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें