देशभर में छठ पूजा का पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। ये त्योहार सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है और चार दिन तक चलता है। आज छठ का दूसरा दिन है और कई राज्यों ने इस अवसर पर सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है, ताकि श्रद्धालु पूरी भक्ति और तैयारी के साथ पूजा-अर्चना कर सकें। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 27 अक्टूबर को सरकारी अवकाश की घोषणा की है, क्योंकि चार दिवसीय पर्व का तीसरा दिन सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु जलाशयों और नदी किनारों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं।
