Retirement planning: रिटायरमेंट की तैयारी में तीन चीजें सबसे अहम हैं- आपकी मौजूदा उम्र, रिटायरमेंट होने की उम्र और महंगाई। आपकी उम्र बताती है कि आपके पास पैसे बचाने और निवेश करने के लिए कितने साल हैं। रिटायरमेंट की उम्र तय करती है कि आपकी बचत कितने साल तक चलनी चाहिए। और महंगाई धीरे-धीरे आपके पैसे की खरीद क्षमता कम कर देती है। इसलिए यह भी एक अहम फैक्टर होती है।
