Get App

आज ₹20000 है मंथली खर्च, तो रिटायरमेंट के बाद कितने पैसों की होगी जरूरत? समझिए पूरा कैलकुलेशन

Retirement planning: अगर आज आपका मासिक खर्च ₹20,000 है, तो रिटायरमेंट के बाद वही लाइफस्टाइल बनाए रखने के लिए कितनी रकम चाहिए होगी? जानिए उम्र, महंगाई और बचत की टाइमिंग से जुड़ा पूरा कैलकुलेशन और एक्सपर्ट सलाह।

Suneel Kumarअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 4:27 PM
आज ₹20000 है मंथली खर्च, तो रिटायरमेंट के बाद कितने पैसों की होगी जरूरत? समझिए पूरा कैलकुलेशन
रिटायरमेंट की तैयारी में सबसे अहम बात है, समय पर शुरुआत करना।

Retirement planning: रिटायरमेंट की तैयारी में तीन चीजें सबसे अहम हैं- आपकी मौजूदा उम्र, रिटायरमेंट होने की उम्र और महंगाई। आपकी उम्र बताती है कि आपके पास पैसे बचाने और निवेश करने के लिए कितने साल हैं। रिटायरमेंट की उम्र तय करती है कि आपकी बचत कितने साल तक चलनी चाहिए। और महंगाई धीरे-धीरे आपके पैसे की खरीद क्षमता कम कर देती है। इसलिए यह भी एक अहम फैक्टर होती है।

अगर आज आपका मासिक खर्च ₹20,000 है और आप 60 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं, तो महंगाई के असर से भविष्य में आपको कितना पैसा चाहिए, इसे हम अलग-अलग उम्र के उदाहरण से समझेंगे।

उम्र 30 साल: लंबा समय, ज्यादा असर

अगर आप 30 साल के हैं और 60 साल की उम्र में रिटायर होना चाहता है, तो मतलब आपके पास बचत करने के लिए 30 साल हैं। 6% महंगाई दर के हिसाब से, भविष्य में उसका मासिक खर्च लगभग ₹1,14,860 होगा। इसका मतलब है कि आज के ₹20,000 खर्च को बनाए रखने के लिए आपको रिटायरमेंट की शुरुआत में ही हर महीने लगभग ₹1.15 लाख की जरूरत होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें