छठ पूजा के बाद घर से वापसी करने वालों की भीड़ बढ़ जाती है और टिकट की मारामारी शुरू हो जाती है। ट्रेन टिकट आसानी से न मिलने की वजह से कई लोग फ्लाइट का सहारा लेते हैं, लेकिन फ्लाइट का किराया ज्यादा होता है और सस्ती टिकट मिलना चुनौती बन जाती है। ऐसे में कुछ आसान और कारगर तरीके अपनाकर आप अपनी फ्लाइट टिकट सस्ते में बुक कर सकते हैं।
