Get App

Chhath Pooja के बाद वापसी के लिए सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए असरदार टिप्स, बचेंगे हजारों पैसे

Cheaper Flight Ticket Booking Tips: त्योहार के बाद घर से वापसी करने के लिए अगर टिकट बुक नहीं की है तो ये आसान टिप्स अपना कर यूं करें फ्लाइट की टिकट बुक जिससे आपके हजारों पैसे बचेंगे।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 5:01 PM
Chhath Pooja के बाद वापसी के लिए सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए असरदार टिप्स, बचेंगे हजारों पैसे

छठ पूजा के बाद घर से वापसी करने वालों की भीड़ बढ़ जाती है और टिकट की मारामारी शुरू हो जाती है। ट्रेन टिकट आसानी से न मिलने की वजह से कई लोग फ्लाइट का सहारा लेते हैं, लेकिन फ्लाइट का किराया ज्यादा होता है और सस्ती टिकट मिलना चुनौती बन जाती है। ऐसे में कुछ आसान और कारगर तरीके अपनाकर आप अपनी फ्लाइट टिकट सस्ते में बुक कर सकते हैं।

बुकिंग साइट्स पर दामों की तुलना करें

एयरलाइन की वेबसाइट पर टिकट बुक करना हमेशा सबसे सस्ता विकल्प नहीं होता। इसलिए मेकमायट्रिप, यात्रा, स्काईस्कैनर और गूगल फ्लाइट्स जैसी साइट्स पर जाकर किराने की तुलना करें। इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई बार एयरलाइन से कम कीमत मिल जाती है।

इनकॉग्निटो मोड में सर्च करें

यदि आप बार-बार एक ही रूट की फ्लाइट सर्च करते हैं तो वेबसाइट आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री के आधार पर किराए बढ़ा देती है। इससे बचने के लिए टिकट खोजते समय ब्राउजर का प्राइवेट या इनकॉग्निटो मोड इस्तेमाल करें। इससे सर्च हिस्ट्री सेव नहीं होगी और आपको असली किराया दिखेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें