अभिषेक बच्चन के बाद, अमिताभ बच्चन ने भी उसी प्रोजेक्ट में खरीदे 2 और अपार्टमेंट, ₹9.75 करोड़ है कीमत

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओबेरॉय स्काई सिटी में 9.75 करोड़ रुपये में दो अपार्टमेंट खरीदे हैं। इससे पहले उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी 6 मई को इसी प्रोजेक्ट में 16 करोड़ रुपये में 6 लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे थे। डॉक्यूमेंट से पता चलता है कि अमिताभ बच्चन के जिन अपार्टमेंट को खरीदा है, उसका कारपेट एरिया 1094 स्क्वायर फीट है

अपडेटेड Jun 28, 2024 पर 11:08 PM
Story continues below Advertisement
अमिताभ बच्चन ने इन प्रॉपर्टी को इनक्लाइन रियल्टी प्राइवेट से खरीदा है

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओबेरॉय स्काई सिटी में 9.75 करोड़ रुपये में दो अपार्टमेंट खरीदे हैं। प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म Zapkey को मिले डॉक्यूमेंट से यह जानकारी मिली है। इससे पहले उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी 6 मई को इसी प्रोजेक्ट में 16 करोड़ रुपये में 6 लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे थे। डॉक्यूमेंट से पता चलता है कि अमिताभ बच्चन के जिन अपार्टमेंट को खरीदा है, उसका कारपेट एरिया 1094 स्क्वायर फीट है। इन प्रॉपर्टी को इनक्लाइन रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड ने बेचा है और यह ट्रांजैक्शन 29 मई को हुआ।

बता दें कि स्काई सिटी बोरीवली ईस्ट में 25 एकड़ में फैला एक इंटीग्रेटेट रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है। इसमें 8 लग्जरी रेजिडेंशियल टावर और 15 लाख स्क्वायर फीट में फैला प्रीमियम स्काई सिटी मॉल भी शामिल है।

अमिताभ से पहले उनके बेटे अभिषेक ने इसी प्रॉपर्टी में 6 अपार्टमेंट खरीदे थे। ये अपार्टमेंट कुल 4,894 स्क्वायर फीट में फैले हैं और इन्हें 31,498 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से बेचा गया है। सेल एग्रीमेंट पर 5 मई, 2024 को हस्ताक्षर किए गए थे।


डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि 1,101 स्क्वायर फीट के कारपेट एरिया वाले पहले अपार्टमेंट को 3.42 करोड़ रुपये में बेचा गया। वहीं दूसरे और तीसरे अपार्टमेंट, जो 252 स्क्वायर फीट में फैले हैं, उन्हें 79 लाख रुपये में बेचे गया। चौथे और पांचवें अपार्टमेंट का कारपेट एरिया क्रमश: 1,101 स्क्वायर फीट और 1,094 स्क्वायर फीट है और इन्हें क्रमशः 3.52 करोड़ रुपये और 3.39 करोड़ रुपये में बेचा गया। छठा अपार्टमेंट भी 3.39 करोड़ रुपये में बेचा गया।

इससे पहले, ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विकास ओबेरॉय ने मनीकंट्रोल को बताया था कि उन्होंने JW मैरियट के दो होटलों को डेवलप करने के लिए मैरियट इंटरनेशनल के साथ एक समझौता किया है। इन होटलों को 2027-28 तक पूरा किया जाना है। इनमें पहला होटल ठाणे के गार्डन सिटी और दुसरा मुंबई के बोरीवली में स्काई सिटी में बनेगा।

हाल ही में मुंबई में लग्जरी रियल एस्टेट सेगमेंट में कई बड़े डील देखने को मिले। 25 जून को अभिनेता आमिर खान ने मुंबई के पाली हिल में 9.75 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा। 20 जून को अमिताभ बच्चन ने मुंबई में वीर सावरकर सिग्नेचर बिल्डिंग में करीब 60 करोड़ रुपये में तीन ऑफिस यूनिट खरीदीं। ये ऑफिस स्पेस मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में वीरा देसाई रोड के पास सिग्नेचर बिल्डिंग में स्थित हैं।

यह भी पढ़ें- Budget Stocks: बजट में मिडिल क्लास को मिला तोहफा, तो इन शेयरों में लग सकते हैं पंख

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 28, 2024 11:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।