बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह ने हाल में मुंबई की ब्यू मोंडे टावर्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड में मौजूद अपना अपार्टमेंट 7 लाख रुपये महीना किराये पर दिया है। यह अपार्टमेंट प्रभादेवी इलाके में मौजूद है। यह मुंबई का ऐसा इलाका है, जो शहर के वेस्टर्न और सेंट्रल सबअर्बन इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया कराता है। साथ ही, यह वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और वर्ली-बांद्रा सी लिंक से भी जुड़ा हुआ है।