Credit Cards

सिर्फ ₹100 में फ्रांस में खरीदें अपना घर! कारण जानकर रह जाएंगे दंग

सोचिए, अगर आपको कोई कहे कि यूरोप के खूबसूरत देश फ्रांस में सिर्फ 100 रुपये में घर मिल रहा है, तो आप क्या करेंगे? वहां घर खरीदने या अपनी लाइफ फ्रांस के शहर में बिताने का प्लान करेंगे। अगर आप भी ऐसा करने चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 11:05 AM
Story continues below Advertisement
सोचिए, अगर आपको कोई कहे कि यूरोप के खूबसूरत देश फ्रांस में सिर्फ 100 रुपये में घर मिल रहा है, तो आप क्या करेंगे?

सोचिए, अगर आपको कोई कहे कि यूरोप के खूबसूरत देश फ्रांस में सिर्फ 100 रुपये में घर मिल रहा है, तो आप क्या करेंगे? वहां घर खरीदने या अपनी लाइफ फ्रांस के शहर में बिताने का प्लान करेंगे। अगर आप भी ऐसा करने चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। फ्रांस के एंबर (Ambert) नाम के छोटे शहर में आपका ये सपना पूरा हो सकता है। लेकिन इसमें कुछ शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करने पर ही यूरोप में 100 रुपये मे घर मिल जाएगाक्या आप तैयार हैं इस मौके को एक मिशन में बदलने के लिए?

क्या है ये 1 यूरो यानी 100 रुपये में हाउस स्कीम?

फ्रांस के दक्षिण-पूर्व में स्थित एंबर शहर जिसकी आबादी अब केवल 6,500 के आसपास रह गई है। वहां प्रशासन ने खाली और जर्जर मकानों को महज 1 यूरो (लगभग 100 रुपये) में बेचने का फैसला लिया है। इसका मकसद है शहर की गिरती जनसंख्या को रोकना और नई जिंदगी को वहां बसाना। लेकिन इस सुनहरे ऑफर के पीछे कुछ कड़वी शर्तें भी हैं।


ये शर्तें पूरी होनी है जरूरी

सबसे पहली ये स्कीम केवल पहली बार घर खरीदने वालों के लिए है। अगर आपके पास पहले से कोई घर है या आप दूसरा घर लेना चाहते हैं, तो आप इस स्कीम के लिए योग्य नहीं हैं।

रहना जरूरी है वरना जुर्माना

इस स्कीम का सबसे बड़ा ट्विस्ट है कि आप केवल मकान खरीद नहीं सकते, आपको उसमें कम से कम 3 साल तक रहना भी होगा। अगर आपने ये शर्त पूरी नहीं की, तो न केवल सरकारी सब्सिडी छीनी जा सकती है, बल्कि जुर्माना भी लगाया जा सकता है। घर को किराये पर देने की अनुमति भी नहीं है।

मरम्मत बनेगी सिरदर्द

अब आइए असली खर्च की बात करें। ज्यादातर मकान खस्ताहाल हैं। टूटी छत, कमजोर दीवारें, बिजली की खराब वायरिंग, प्लंबिंग से लेकर सीवेज तक हर चीज की जरूरत पड़ेगी। कुछ मामलों में आपको रेनोवेशन प्लान और टाइमलाइन भी जमा करनी होगी। यानी 100 रुपये में घर जरूर मिलेगा, लेकिन उसे रहने लायक बनाने में लाखों रुपये और महीनों का वक्त लग सकता है।

यूरोप में बढ़ती है ये पहल

एंबर अकेला शहर नहीं है जो इस तरह की स्कीम चला रहा है। इटली, स्पेन और अन्य यूरोपीय देशों के कई छोटे शहर अपनी गिरती जनसंख्या को रोकने के लिए इसी तरह की 1 यूरो हाउस स्कीम चला चुके हैं।

सपना या जंग? फैसला आपका

ये स्कीम सुनने में जितनी रोमांचक लगती है, उतनी ही चुनौतीपूर्ण भी है। क्या आप इस चुनौती को एक अवसर में बदल सकते हैं? कम कीमत में यूरोप में घर खरीदने का सपना, अगर सही प्लानिंग हो, तो हकीकत भी बन सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।