House Construction: रोटी, कपड़ा और मकान हर इंसान की जरूरत होती है। रोटी और कपड़ा तो किसी तरह से जुटा लिया जाता है, लेकिन सिर पर छत इतनी आसानी से नहीं मिलती है। आज कल अपना घर बनवाना किसी सपने से कम नहीं होता है। बहुत से लोग हैं जो बना बनाया घर खरीदना पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग है, जो प्लॉट खरीद कर घर बनवाते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर घर कैसे बनाए जाएं, जिससे लागत भी कम हो और घर की मजबूती भी बनी रहे। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतर उपाय बता रहे हैं।
बिल्डर से घर बनावाना में नफा नुकसान
घर बनवाने में मोटी रकम खर्च होती है। ऊपर से इसमें कई महीनों का समय लग जाता है। बाजार की जरूरतों के मुताबिक, घर बनवाने में भी कई बदलाव आए हैं। बिल्डर को ठेका देकर घर बनवाने का चलन भी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में आप आसानी से नौकरी, बिजनेस कर सकते हैं। आपका घर बिना किसी टेंशन के बनकर तैयार हो जाता है। घर बनाने वाले कारीगरों से लेकर मजदूरों तक इंतजाम करना बिल्डर का काम होता है। बिल्डर प्रोफेशनल होते हैं, तो उनका बनाया घर सुंदर और सुडौल भी होते हैं। लेकिन इससे काफी नुकसान भी होता है।
ग्राहकों को ऐसा प्लॉट लेने की कोशिश करनी चाहिए जो समतल और सड़क के लेवल पर हो। अगर प्लॉट ऊबड़-खाबड़ या पथरीली जगह पर है तो इसे समतल करने में मैटेरियल की जरूरत पड़ेगी। जिससे लागत बढ़ सकती है।
स्टैंडर्ड डिजाइन का पालन करें
आपके दिमाग में कोई खूबसूरत घर का ख्याल आ सकता है। लेकिन, इसे बनवाने में खर्च भी ज्यादा आएगा। लिहाजा बेहतर यही होगा कि आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले ग्रिड स्ट्रक्चर के साथ जुड़े रहें। यह मजबूत होता है और वजन उठा पाता है। चमक-धमक वाले स्ट्रक्चर आंखों को अच्छा लग सकते हैं। लेकिन इनमें मजबूती नहीं रहती है।