घर खरीदने वाले ग्राहकों की पसंद बदल रही है। हाल तक घर खरीदारों की ज्यादा दिलचस्पी किफायती घर खरीदने में होती थी। अब लोग बेहतर सुविधाओं वाला ऐसा घर खरीदना चाहते हैं, जो उनके लाइफस्टाइल में चार चांद लगा दे। इसका संकेत घरों की बिक्री के डेटा से मिला है। 2025 के पहले छह महीनों में 1 करोड़ रुपये से कम कीमत वाले घरों की सेल्स 32 फीसदी गिरी है। जेएलएल इंडिया की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
बड़े शहरों में लग्जरी फ्लैट्स की सेल्स ग्रोथ तेज
JLL India की यह रिपोर्ट 7 शहरों में घरों की सेल्स के डेटा पर आधारित है। इनमें मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर), दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे शामिल हैं। इन शहरों में इस साल जनवरी से जून के दौरान कुल 1,34,776 फ्लैट्स की बिक्री हुई। यह 2024 के मुकाबले 13 फीसदी कम है। इस डेटा में अधूरे घर, विला और प्लॉट शामिल नहीं हैं।
कुल बिक्री में लग्जरी घरों की 50% से ज्यादा हिस्सेदारी
जेएलएल की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां एक तरफ एक करोड़ रुपये से कम कीमत वाले घरों की बिक्री घटी है वही 1 करोड़ और इससे ज्यादा कीमत वाले घरों की बिक्री 6 फीसदी बढ़ी है। जनवरी से जून के दौरान कुल 82,972 प्रीमियम फ्लैट्स की बिक्री हुई, जबकि इस दौरान एफोर्डेबल घरों की बिक्री 51,804 यूनिट्स रही। इस रिपोर्ट के मुताबिक, घरों की कुल बिक्री में प्रीमियम फ्लैट्स की हिस्सेदारी 62 फीसदी हो गई है।
होम लोन के इंटरेस्ट रेट्स में कमी का असर
स्टर्लिंग डेवलपर्स के सीएमडी रमानी शास्त्री ने कहा कि लग्जरी फ्लैट्स की बिक्री में लोगों की ज्यादा दिलचस्पी की कई वजहें हैं। पिछले कुछ समय से होम लोन के इंटरेस्ट रेट में कमी आ रही है। सरकार की पॉलिसी रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने की है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि रियल एस्टेट ऐसा सेक्टर है, जिसमें ग्रोथ का पॉजिटिव असर कई दूसरे सेक्टर्स जैसे स्टील, सीमेंट, पेट्स आदि पर पड़ता है।
इनकम बढ़ने से परिवार बड़ा घर खरीदना चाहते हैं
कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों की इनकम बढ़ रही है। अगर एक परिवार में कमाने वाले सदस्यों की संख्या एक से ज्यादा है तो उनकी खर्च करने की क्षमता बढ़ जाती है। बड़े और लग्जरी फ्लैट्स की ज्यादा डिमांड के पीछे यह भी एक वजह है। परिवार के दो सदस्य मिलकर होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं। दोनों की कंबाइंड इनकम देखने के बाद बैंक ज्यादा अमाउंट का लोन सैंक्शन कर देते हैं।