Get App

लोढ़ा की तीसरी तिमाही के मजबूत नतीजे का दिखा असर, स्टॉक में आया 5% का उछाल

लोढ़ा (Macrotech) की सेल्स बुकिंग में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत का सुधार देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2022 पर 12:53 PM
लोढ़ा की तीसरी तिमाही के मजबूत नतीजे का दिखा असर, स्टॉक में आया 5% का उछाल
पिछले एक साल में Macrotech का शेयर 175 प्रतिशत बढ़ा है

मुंबई के रियल एस्टेट डेवलपर मैक्रोटेक लिमिटेड (Macrotech Ltd (Lodha) ने दिसंबर तिमाही में मजबूत आय दर्ज की। निवेशकों को याद होगा कि 6 जनवरी को दिये गये इसके ऑपरेशनल अपडेट्स में पहले से ही एक मजबूत तीसरी तिमाही के प्रदर्शन की ओर इशारा हुआ था। सालाना आधार पर सेल्स बुकिंग 40 प्रतिशत बढ़कर 2,608 करोड़ रुपये रही जो कि पिछली 12 तिमाहियों में सबसे अधिक रही। किफायती गृहनिर्माण सेगमेंट (affordable housing segment) ने इसकी कुल बिक्री में 63% का योगदान दिया और शेष राशि लक्जरी सेगमेंट से आई। सालाना आधार पर इसक का Q3FY22 में कलेक्शन 44% बढ़कर 2,127 करोड़ रुपये रहा।

प्रबंधन ने कहा कि लोढ़ा का शुद्ध कर्ज 2QFY22 में 12,500 करोड़ रुपये से घटकर 9,896 करोड़ रुपये रह गया। इसके साथ कंपनी ने अपने FY22 डेट रिडक्शन गाइडेंस हालिस किया है। इसके अलावा कर्ज की लागत मार्च तिमाही में 12.3 प्रतिशत से कम होकर दिसंबर तिमाही के अंत में 11.1 प्रतिशत हो गई। प्रबंधन ने कहा कि आगे भी ब्याज लागत में गिरावट जारी रहेगी।

मंगलवार शाम को अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे की घोषणा से पहले एनएसई पर स्टॉक 5% बढ़ा। पिछले वर्ष में लोधा स्टॉक ने निफ्टी रियल्टी इंडेक्स को पछाड़ते हुए 175% की वृद्धि की है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 51% बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें