मुंबई के रियल एस्टेट डेवलपर मैक्रोटेक लिमिटेड (Macrotech Ltd (Lodha) ने दिसंबर तिमाही में मजबूत आय दर्ज की। निवेशकों को याद होगा कि 6 जनवरी को दिये गये इसके ऑपरेशनल अपडेट्स में पहले से ही एक मजबूत तीसरी तिमाही के प्रदर्शन की ओर इशारा हुआ था। सालाना आधार पर सेल्स बुकिंग 40 प्रतिशत बढ़कर 2,608 करोड़ रुपये रही जो कि पिछली 12 तिमाहियों में सबसे अधिक रही। किफायती गृहनिर्माण सेगमेंट (affordable housing segment) ने इसकी कुल बिक्री में 63% का योगदान दिया और शेष राशि लक्जरी सेगमेंट से आई। सालाना आधार पर इसक का Q3FY22 में कलेक्शन 44% बढ़कर 2,127 करोड़ रुपये रहा।
