महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (Maha RERA) ने एक हालिया आदेश में मुंबई के एक डेवलपर को घर-खरीदारों की तरफ से बुकिंग कैंसल किए जाने पर फ्लैट की कीमत का सिर्फ 2 फीसदी पैसा काटने का निर्देश दिया है। अभी तक डेवलपर बुकिंग कैंसल करने पर फ्लैट की कीमत का 10 फीसदा पैसा काट लेते थे। Maha RERA ने यह आदेश सेंट्रल मुंबई में स्थित एक लग्जरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट 'कल्पतरु अवाना' के डेवलपर को दिया है।