Credit Cards

DreamFolks की शानदार लिस्टिंग के बाद फिसले शेयर, बेचकर निकल लें या आएगी तेजी, एक्सपर्ट्स की ये है राय

DreamFolks Investment Strategy: कुछ निवेशकों ने ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली की जिसके चलते इसके भाव में करीब पांच फीसदी की फिसलन आ गई लेकिन अभी भी आईपीओ निवेशक बंपर मुनाफे में हैं

अपडेटेड Sep 06, 2022 पर 6:57 PM
Story continues below Advertisement
DreamFolks Investment Strategy: शानदार लिस्टिंग के बाद अब निवेशकों के सामने उलझन है कि इसमें निवेश बनाए रखें या मुनाफा बुक करके निकल लें, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।

DreamFolks Investment Strategy: एयरपोर्ट लाउंज सेवाएं मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार लिस्टिंग हुई। इसक शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 56 फीसदी प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुए। कंपनी जिस कारोबार में है, उसमें इसके पास 95 फीसदी मार्केट शेयर है यानी कि डॉमिनेंट पोजिशन है जिसके चलते इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। शानदार लिस्टिंग के बाद अब निवेशकों के सामने उलझन है कि इसमें निवेश बनाए रखें या मुनाफा बुक करके निकल लें, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।

इस फार्मा स्टॉक ने 30 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का किया ऐलान, चेक करें आपके पोर्टफोलियो में है या नहीं

एक्सपर्ट्स की ये है राय

  • ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन में एसिस्टेंड वाइस प्रेसिडेंट (मिडकैप्स) अमरजीत मौर्य ने इस इश्यू को सब्सक्राइब की रेटिंग दी थी। अब कंपनी मार्केट में लिस्ट हो चुकी है तो उनका कहना है कि यह 150.46x FY22 PE पर ट्रेड हो रहा है यानी कि इसमें अधिक तेजी की गुंजाइश नहीं है। ऐसे में उन्होंने निवेशकों को प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी है।
  • स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीना के मुताबिक अगले दो दशकों में भारतीय एविएशन इंडस्ट्री में तेज रूझान दिख सकता है। मिडिल क्लास की बढ़ती आय, कारोबारी सफर में तेजी, हवाई यात्रा की घटती लागत और टियर-2 व 3 शहरों में बढ़ते सफर से इस इंडस्ट्री को सपोर्ट मिलेगा।


प्राइस कैप हटने के बाद हवाई यात्रियों को तोहफा, विमान कंपनियों ने किराए में की भारी कटौती, अब इतना होगा खर्च

  • प्रोफेशिएंट इक्विटीज के फाउंडर और डायरेक्टर मनोज डालमिया के मुताबिक निवेशक कुछ मुनाफा बुक कर सकते हैं लेकिन लंबी अवधि के निवेशक स्टॉप लॉस लगाकर होल्ड कर सकते हैं। वहीं नए निवेशकों को उन्होंने कुछ दिनों तक इस स्टॉक के बढ़त के साथ बंद होने तक का इंतजार करने को कहा है।
  • जीसीएल के चीफ एग्जेक्यूटिव रवि सिंघल ने कहा कि लंबी अवधि के निवेशकों को 350 रुपये के स्टॉप लॉस पर एक साल के लिए 700 रुपये का टारगेट प्राइस रखना चाहिए।

IPO के जरिए जुटाए पैसों का नहीं किया सही इस्तेमाल, सेबी ने ठोक दिया तगड़ा जुर्माना, पढ़ें क्या है पूरा मामला

मुनाफावसूली के बावजूद प्रॉफिट में हैं आईपीओ निवेशक

कुछ निवेशकों ने लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली की जिसके चलते इसके भाव में करीब पांच फीसदी की फिसलन आ गई लेकिन अभी भी आईपीओ निवेशक बंपर मुनाफे में हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 462.65 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं और यह इंट्रा-डे में 550 रुपये की ऊंचाई तक गया था। इसके शेयर 326 रुपये के भाव पर इश्यू हुए हैं।

काम-धंधा 'कुछ नहीं', हर घंटे की कमाई 5679 रुपये, महामारी के समय दोगुनी हो गई थी इनकम

जून तिमाही में छह गुने से अधिक बढ़ गया रेवेन्यू

वित्त वर्ष 2021-22 में इसका कोर प्रॉफिट मार्जिन हवाई यात्रा बढ़ने के बावजूद गिर गया था लेकिन चूंकि भारत में अगले तीन से चार साल में 200 से अधिक एयरपोर्ट बनने हैं तो इसकी ग्रोथ के आसार बेहतर दिख रहे हैं। हालांकि इसके कारोबार में कोई दिक्कत या प्रतिस्पर्था से जुड़ा रिस्क भी है। कंपनी ने जून 2022 तिमाही के भी नतीजे घोषित कर दिए हैं। जून 2022 तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर 13.43 करोड़ रुपये कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वहीं रेवेन्यू छह गुने से अधिक बढ़ गया।

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए निवेश टिप्स एक्सपर्ट्स के अपने निजी विचार हैं और मनीकंट्रोल की वेबसाइट या मैनेजमेंट इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। शेयरों में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।