DreamFolks Investment Strategy: एयरपोर्ट लाउंज सेवाएं मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार लिस्टिंग हुई। इसक शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 56 फीसदी प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुए। कंपनी जिस कारोबार में है, उसमें इसके पास 95 फीसदी मार्केट शेयर है यानी कि डॉमिनेंट पोजिशन है जिसके चलते इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। शानदार लिस्टिंग के बाद अब निवेशकों के सामने उलझन है कि इसमें निवेश बनाए रखें या मुनाफा बुक करके निकल लें, इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।
मुनाफावसूली के बावजूद प्रॉफिट में हैं आईपीओ निवेशक
कुछ निवेशकों ने लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली की जिसके चलते इसके भाव में करीब पांच फीसदी की फिसलन आ गई लेकिन अभी भी आईपीओ निवेशक बंपर मुनाफे में हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 462.65 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं और यह इंट्रा-डे में 550 रुपये की ऊंचाई तक गया था। इसके शेयर 326 रुपये के भाव पर इश्यू हुए हैं।
जून तिमाही में छह गुने से अधिक बढ़ गया रेवेन्यू
वित्त वर्ष 2021-22 में इसका कोर प्रॉफिट मार्जिन हवाई यात्रा बढ़ने के बावजूद गिर गया था लेकिन चूंकि भारत में अगले तीन से चार साल में 200 से अधिक एयरपोर्ट बनने हैं तो इसकी ग्रोथ के आसार बेहतर दिख रहे हैं। हालांकि इसके कारोबार में कोई दिक्कत या प्रतिस्पर्था से जुड़ा रिस्क भी है। कंपनी ने जून 2022 तिमाही के भी नतीजे घोषित कर दिए हैं। जून 2022 तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर 13.43 करोड़ रुपये कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वहीं रेवेन्यू छह गुने से अधिक बढ़ गया।
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए निवेश टिप्स एक्सपर्ट्स के अपने निजी विचार हैं और मनीकंट्रोल की वेबसाइट या मैनेजमेंट इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। शेयरों में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क करें।