मुंबई के पॉश इलाके लोअर परेल में स्थित एक आलीशान पेंटहाउस अपनी बेहतरीन लग्जरी सुविधाओं के बावजूद अभी तक बिक नहीं पाया है। इस 16,000 वर्ग फुट के छह बेडरूम वाले पेंटहाउस की कीमत ₹120 करोड़ है। वन अविघ्ना पार्क की 60वीं मंजिल पर स्थित इस पेंटहाउस में ग्लास-वॉल्ड एलीवेटर, रूफटॉप पूल, जिम और आठ गाड़ियों की पार्किंग जैसी आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। इतनी आधुनिक सुविधाएं के बाद भी इस मकान को नया मालिक नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह है मकान मालिक की सख्त शर्तों।
पेंटहाउस के मालिक की है सख्त शर्तों
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इसको बनाने वाली रियल्टी कंपनी के मालिक व इस पेंटहाउस के मालिक निशांत अग्रवाल की सख्त शर्तों के चलते यह संपत्ति अब भी खाली है। अग्रवाल का मानना है कि सही खरीदार चुनने के लिए केवल पैसे देखना पर्याप्त नहीं है। उनकी पहली प्राथमिकता यह है कि, खरीदार एक अच्छे परिवार का हो और उसका सोशल स्टेटस भी बेहतरीन हो। इस संपत्ति को बेचने की जिम्मेदारी जिन लोगों को सौंपी गई है, उनमें सेलिब्रिटी ब्रोकर रवि केवालरामानी भी शामिल हैं। यह टीम हर संभावित खरीदार की पृष्ठभूमि, आर्थिक स्थिति और सामाजिक प्रतिष्ठा की गहन जांच करती है।
मालिक की शर्तों पर खरे नहीं उतर पा रहा कोई
रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड से जुड़े कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों ने इस पेंटहाउस को लेने की इच्छा जताई थी, लेकिन वे मालिक की शर्तों पर खरे नहीं उतर सके। ब्रोकर केवालरामानी ने स्पष्ट किया कि मालिक ऐसा परिवार चाहते हैं जो पड़ोसियों के साथ घुल-मिल सके और जिनके अंदर अपने धन का कोई भी घमंड न हो।
कियाए पर दे सकते हैं मकान
अगर इस पेंटहाउस का सही खरीदार नहीं मिलता, तो मालिक इसे ₹40 लाख प्रति माह के किराए पर देने पर भी विचार कर रहे हैं। लेकिन, किरायेदार के लिए भी वही सख्त स्क्रीनिंग प्रक्रिया होगी जो खरीदार के लिए है। इस पेंटहाउस की खासियतों को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस अनोखी संपत्ति का मालिक कौन बनता है।