Kolkata News: ग्लोबल इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ने कोलकाता के प्रतिष्ठित साउथ सिटी मॉल का ₹3,250 करोड़ में अधिग्रहण कर लिया है। यह सौदा 17 जून 2025 को हुआ और एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी गई। इस डील में रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म एनारॉक (ANAROCK) ने मध्यस्थता की भूमिका निभाई। ब्लैकस्टोन के भारत में रियल एस्टेट अधिग्रहण के प्रमुख आशिष मोहता ने कहा कि साउथ सिटी मॉल कोलकाता में शॉपिंग, फूड, छुट्टियां और एंटरटेनमेंट के लिए एक प्रमुख डेस्टिनेशन है। उन्होंने कहा, 'हम भारत में अपनी बेस को मजबूत करने और इस प्रतिष्ठित मॉल में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं।'