Get App

दिल्ली-NCR में साल 2019 से 137% महंगे हुए फ्लैट्स, नोएडा बाकी इलाकों से निकला आगे

Property Market: दिल्ली-एनसीआर के रियल एस्टेट बाजार में पिछले पांच सालों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2019 से सितंबर 2024 त, मकानों की कीमतों में औसतन 137% का उछाल आया है। प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के अनुसार नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में मकानों की कीमतें दोगुने से भी अधिक बढ़ गई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 8:17 PM
दिल्ली-NCR में साल 2019 से 137% महंगे हुए फ्लैट्स, नोएडा बाकी इलाकों से निकला आगे
Property Market: दिल्ली-एनसीआर के रियल एस्टेट बाजार में पिछले पांच सालों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Property Market: दिल्ली-एनसीआर के रियल एस्टेट बाजार में पिछले पांच सालों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2019 से सितंबर 2024 तक मकानों की कीमतों में औसतन 137% का उछाल आया है। प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के अनुसार नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में मकानों की कीमतें दोगुने से भी अधिक बढ़ गई हैं।

कीमतों में उछाल

नोएडा: 152% बढ़ोतरी (₹5,910 से ₹14,946 प्रति वर्ग फुट)

गाजियाबाद: 139% बढ़ोतरी (₹3,691 से ₹8,823 प्रति वर्ग फुट)

गुरुग्राम: 135% बढ़ोतरी (₹8,299 से ₹19,535 प्रति वर्ग फुट)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें