क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अलीगढ़ में खरीदी आलीशान कोठी, KKR ने ₹13 करोड़ में किया है रिटेन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को हाल ही में उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 13 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर रिटेन किया है। इस बीच तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिंकू सिंह ने यूपी के अलीगढ़ में एक आलीशान बंगला खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है और यह ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में है।

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
KKR ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया और वह फिलहाल उसके सबसे महंगे खिलाड़ी हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को हाल ही में उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 13 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर रिटेन किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह, IPL 2023 के एक मैच के दौरान यश दयाल के एक ओवर में पांच छक्के लगाने के बाद सुर्खियों में आए थे। आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में भी खेलने का मौका मिला। इस बीच तमाम रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि रिंकू सिंह ने यूपी के अलीगढ़ में एक आलीशान बंगला खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है और यह ओजोन सिटी के द गोल्डन एस्टेट में है। घर का एरिया 500 वर्ग गज बताया जा रहा है।

इस बीच उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों दोनों के डिपार्टमेंट में काफी बदलाव किए हैं। टीम के मुख्य मेंटर अभी तक गौतम गंभीर थे और उनके सहायक कोच अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट थे। हालांकि गौतम गंभीर अब इस फ्रैंजाइजी का हिस्सा नहीं हैं।

खास बात यह है कि KKR पिछले सीजन के अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को भी रिलीज कर दिया है। टीम ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनमें रिंकू के अलावा सुनील नरेन, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह (अनकैप्ड) और हर्षित राणा (अनकैप्ड) शामिल हैं। बता दें कि KKR, आईपीएल 2024 सीजन की चैंपियन है और अब अगले साल वह अपना खिताब बचाने उतरेगी।


केकेआर ने रिंकू को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया और वह फिलहाल उसके सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनके बाद नारायण, रसेल और चक्रवर्ती का नाम शामिल है, जिन्हें 12-12 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

रिटेंशन नियमों के कारण, केकेआर के पास अब 69 करोड़ रुपये का पर्स है, जबकि उसने खिलाड़ियों को रिटेंशन पर 57 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। नियम के अनुसार, वास्तविक खर्च और कटौती के फॉर्मूले के बीच जो अधिक राशि होगी, उसे टीम के पर्स से घटा दिया जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उनकी लिस्ट नीचे हैं-

श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, फिल साल्ट, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, दुश्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, जेसन रॉय, गस एटकिंसन, मुजीब उर रहमान।

यह भी पढ़ें- Tata Steel Q2 Results: सितंबर तिमाही में टाटा स्टील की मजबूत वापसी, घाटे से मुनाफे पर लौटी कंपनी

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 08, 2024 2:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।