बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने मुंबई के जुहू में सिल्वर बीच हेवन को-ऑपरेटिव सोसायटी में अपना अपार्टमेंट बेचा है। यह बिक्री 6.11 करोड़ रुपये में की गई है। IGR (Inspector General of Registration) प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स से यह जानकारी सामने आई है। लेनदेन दिसंबर 2024 में रजिस्टर किया गया था। स्क्वायर यार्ड्स की ओर से रिव्यू किए गए IGR प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, शक्ति कपूर द्वारा बेचे गए अपार्टमेंट का बिल्ट अप एरिया 81.84 वर्गमीटर (लगभग 881 वर्गफुट) है। इस लेनदेन में 36.66 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये के रजिस्ट्रेशन चार्जेस लगे।
