Home Loan: घर खरीदना लोगों का एक बड़ा सपना होता है। वहीं इस सपने को हर कोई आसानी से पूरा नहीं कर पाता है। इस सपने को पूरा करने के लिए लोगों को कई बार होम लोन लेने की भी जरूरत पड़ती है। होम लोन के जरिए लोग आसानी से घर खरीद सकते हैं और किस्तों में लोन की रिपेमेंट कर सकते हैं। वहीं इस बीच Tata Capital Housing Finance की ओर से अहम कदम उठाया गया है और कंपनी की ओर से Star Housing Finance Ltd के साथ बड़ी साझेदारी की गई है।
स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एक रिटेल केंद्रित सेमी अर्बन/रूरल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। अब कंपनी ने टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ मिलकर Co-Lending पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य कम अमाउंट के किफायती आवास के लिए लोगों को लोन उपलब्ध करवाना है। साथ ही इससे स्टार हाउसिंग को अपने कारोबार का विस्तार करने की भी उम्मीद है।
कम आय वर्ग को लोगों को मदद
इस पार्टनरशिप के तहत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, एनसीआर और तमिलनाडु में स्टार हाउसिंग शाखा नेटवर्क का उपयोग मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न-आय समूह (LIG) खंड में घर खरीदारों को होम फाइनेंस से जुड़ी सहायता प्रदान की जाएगी।
इसको लेकर स्टार हाउसिंग के सीईओ कल्पेश दवे ने कहा, "हम टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ इस पार्टनरशिप को महत्व देते हैं। यह साझेदारी गुणवत्तापूर्ण लोन बुक बनाने की हमारी यात्रा और निरंतर फोकस को मान्य करती है। हमें खुशी है कि टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने रिटेल लो टिकट होम लोन बुक बनाने के लिए हमारे डोमेन और क्षमताओं पर भरोसा किया और उन्हें मान्य किया। हमारा लक्ष्य 6-8 परिचालन क्वार्टरों के पहले चरण में हमारे परिचालन भौगोलिक क्षेत्रों में 5000 परिवारों को सेवा प्रदान करना है और हम एक लंबे और पारस्परिक रूप से प्रॉफिटेबल सहयोग की आशा करते हैं।"
बता दें कि फिलहाल स्टार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की शेयर कीमत 49 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 82.40 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 34.10 रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।