जेपी ग्रीन्स (Jaypee Greens) ने नोएडा में अपने महंगे विला के खरीदारों को फ्री में लैंबॉर्गिनी कार देने का ऑफर पेश किया है। यह लग्जरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट जेपी ग्रुप का हिस्सा है और इसके तहत ग्रेटर नोएडा में बनाए जा रहे विला की कीमत 26 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा है। जेपी ग्रुप ने अमीर लोगों को आकर्षित करने के लिए इस विला की खरीद पर मुफ्त में लैंबॉर्गिनी देने की भी पेशकश की है। 
जेपी ग्रीन के प्रमोशन से जुड़ी जानकारी 
लग्जरी रियल एस्टेट सेगमेंट का यह ऑफर उस वक्त सुर्खियों में आया, जब रियल्टी बिजनेस से जुड़े शख्स गौरव गुप्ता ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर साझा किया। गुप्ता के पोस्ट में जेपी ग्रीन्स के एक्सक्लूसिव कैंपेन को दिखाया गया है, जहां इन प्रीमियम विला के खरीदारों को 'लैंबॉर्गिनी उरुस' देने की बात है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'नोएडा के नए विला प्रोजेक्ट में 26 करोड़ रुपये में आशियाना दिया जा रहा है और हर विला के साथ 1 लैंबॉर्गिनी मुफ्त में दी जा रही है।' 
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया 
इस ऑफर को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कुछ यूजर्स प्रमोशन के असर को लेकर सवाल उठा रहे हैं। कुछ का कहना है कि लैंबबॉर्गिनी की लागत को संभवतः विला की कीमत में ही जोड़ दिया जाएगा। साथ ही, यह अटकल भी लगाई जा रही थी कि कंपनी बेहतर मार्जिन हासिल कर रही है।