Credit Cards

एकता कपूर और जितेन्द्र ने वर्ली का फ्लैट 12.25 करोड़ में बेचा, अंधेरी की जमीन 855 करोड़ में बेची

टीवी और फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनके पिता दिग्गज अभिनेता जितेन्द्र कपूर ने मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित एक प्रीमियम अपार्टमेंट 12.25 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इससे पहले हाल ही में उन्होंने अंधेरी स्थित एक बड़ी जमीन को 855 करोड़ रुपये में बेचा था

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 6:52 PM
Story continues below Advertisement
टीवी और फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनके पिता दिग्गज अभिनेता जितेन्द्र कपूर ने मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित एक प्रीमियम अपार्टमेंट 12.25 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

टीवी और फिल्म निर्माता एकता कपूर और उनके पिता दिग्गज अभिनेता जितेन्द्र कपूर ने मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित एक प्रीमियम अपार्टमेंट 12.25 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इससे पहले हाल ही में उन्होंने अंधेरी स्थित एक बड़ी जमीन को 855 करोड़ रुपये में बेचा था। यह जानकारी Zapkey की ओर से जारी प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स में सामने आई है।

वर्ली वाला फ्लैट किस प्रोजेक्ट में था?

एकता कपूर और जितेन्द्र कपूर ने यह फ्लैट ‘ओमकार 1973 वर्ली’ प्रोजेक्ट के टावर A में लिया था। यह अपार्टमेंट 2,149 वर्ग फीट का है और इसमें दो कार पार्किंग की सुविधा भी है। इसे 57,003 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से बेचा गया। यह रजिस्ट्री 8 जून 2025 को दर्ज की गई। इस फ्लैट को उन्होंने साल 2017 में 11.52 करोड़ रुपये में खरीदा था।


अंधेरी में 855 करोड़ की डील

एकता और उनके परिवार ने मई 2025 में अंधेरी में स्थित जमीन को 855 करोड़ रुपये में बेचा। यह सौदा NTT ग्लोबल डेटा सेंटर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुआ, जो पहले Netmagic IT Services के नाम से जाना जाता था। इस जमीन पर अभी Balaji IT Park बना हुआ है, जिसमें तीन कॉमर्शियल बिल्डिंग्स हैं। जिनका कुल बिल्ट-अप एरिया लगभग 4.9 लाख वर्ग फीट है।

यह जमीन कपूर परिवार की दो कंपनियों Pantheon Buildcon Pvt. Ltd. और Tusshar Infra Developers Pvt. Ltd. के जरिए बेची गई। कुल जमीन करीब 2.39 एकड़ (9,664.68 वर्ग मीटर) में फैली हुई है।

एकता कपूर की संपत्ति कितनी है?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एकता कपूर की कुल संपत्ति लगभग 95 करोड़ रुपये (करीब 11.3 मिलियन डॉलर) आंकी गई है। उनकी मासिक कमाई करीब 2.8 करोड़ रुपये और सालाना आय लगभग 30 करोड़ रुपये है। हाल के सालों में उनकी संपत्ति में 25% की बढ़ोतरी हुई है। एकता कपूर Balaji Telefilms Ltd. की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। यह प्रोडक्शन हाउस अब तक 17,000 घंटे से ज्यादा के टीवी सीरियल्स बना चुका है और सालाना 422 करोड़ रुपये की आमदनी करता है। एकता कपूर अपने पिता जितेन्द्र और मां शोभा कपूर के साथ मुंबई के जुहू इलाके में स्थित कृष्णा बंगले में रहती हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 200 करोड़ रुपये है।

थिमैटिक फंडों का रिपोर्ट कार्ड बेहद खराब, 95% थिमैटिक फंडों का रिटर्न Nifty 50 से भी कम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।