DLF The Camellias: लंदन में रहने वाले एक बड़े बिजनेसमैन सुखपाल सिंह अहलुवालिया ने गुरुग्राम में डीएलएफ (DLF) के शानदार प्रोजेक्ट 'द कैमेलियास' में ₹100 करोड़ का एक फ्लैट खरीदा है। यह फ्लैट कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि 11,416 स्क्वायर फीट का है। सुखपाल सिंह लंदन में डोमिनस ग्रुप के मालिक हैं और पहले उनकी एक कंपनी 'यूरो कार पार्ट्स' भी थी। आपको बता दें कि उनकी दिल्ली के लुटियंस में भी एक कोठी है।
क्यों इतना खास है 'द कैमेलियास'?
डीएलएफ का 'द कैमेलियास' कोई आम जगह नहीं है। हाल के दिनों में यह भारत के सबसे महंगे और खास रिहायशी इलाकों में से एक बन गया है। यह तीसरी बार है जब यहां कोई घर ₹100 करोड़ में बिका है। पिछले साल ऋषि पार्टी नाम के एक शख्स ने इसी बिल्डिंग में ₹190 करोड़ का एक पेंटहाउस खरीदा था। यह भारत की सबसे महंगी अपार्टमेंट डीलों में से एक थी। यहां बड़े-बड़े लोग रहते हैं, जैसे बोट (BoAt) के को-फाउंडर अमन गुप्ता, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के मालिक जेसी चौधरी और एलान ग्रुप के प्रमोटर।
क्यों लोग खर्च कर रहे हैं इतने पैसे?
आजकल लोग सिर्फ बड़ा घर नहीं, बल्कि एक खास लाइफस्टाइल चाहते हैं। कोरोना महामारी के बाद बड़े बिजनेसमैन और अमीर लोग अब बंगलों के बजाय ऐसी सोसाइटीज में रहना पसंद कर रहे हैं, जहां सब कुछ उपलब्ध हो। 'द कैमेलियास' जैसी जगहें जिम, बढ़िया रेस्टोरेंट और सबसे बढ़कर कड़ी सुरक्षा उपलब्ध कराती देती है। यही वजह है कि गुरुग्राम का लग्जरी रियल एस्टेट मार्केट मुंबई के बराबर आ गया है, जहां कीमतें ₹1.2 लाख प्रति स्क्वायर फीट से ऊपर तक है।