Punjab & Sind Bank Fixed Deposit Rate: पंजाब एंड सिंध बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए काम की खबर है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने 15 मार्च 2025 से अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में रिवीजन कर दिया है। RBI के रेपो रेट घटाने के बाद ज्यादातर बैंक Fixed Deposit की ब्याज दरों को रिवाइज कर रहे हैं। अब इस गिनती में पंजाब एंड सिंध बैंक का नाम भी शामिल हो गया है। रिवीजन के बाद बैंक 7 दिनों से 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक इन एफडी पर 4.00% से 6.25% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक की सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.50% है और ये इंटरेस्ट 555 दिनों की नॉन-कॉलेबल एफडी पर मिल रहा है।
पंजाब एंड सिंध बैंक के रिवाइज्ड FD रेट्स
पंजाब एंड सिंध बैंक सीनियर सिटीजन को बैंक 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज देता है। सुपर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी के अलावा 0.15 फीसदी का ज्यादा ब्याज मिलता है। नीचे बैंक की सभी एफडी पर 15 मार्च 2025 से मिल रहे इंटरेस्ट की जानकारी दी गई है।
555 दिन (नॉन-कॉलेबल) – 7.50%
556 दिन - 22 महीने – 6.00%
22 महीने (PSB Green Earth FD) – 7.00%
999 दिन (नॉन-कॉलेबल) – 7.40%
कौनसी है सबसे ज्यादा ब्याज दर वाली एफडी?
बैंक की सबसे अधिक ब्याज दर 7.50% है, जो 555 दिन की नॉन-कॉलेबल एफडी पर मिल रही है। इसके अलावा 777 दिन, 999 दिन (नॉन-कॉलेबल) और 444 दिन की एफडी पर भी ज्यादा ब्याज दरें मिल रही हैं। यदि आप सुरक्षित निवेश और अधिक रिटर्न चाहते हैं, तो पंजाब एंड सिंध बैंक की 7.50% ब्याज दर वाली 555 दिन की एफडी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। पब्लिक सेक्टर बैंक 24 जून 1908 को स्थापित हुआ था। ये बैंक करीब 117 साल पुराना है।
पंजाब एंड सिंध बैंक ने रिवाइज किया FD पर ब्याज