PNB कस्टमर्स को नए साल का तोहफा, सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी

PNB Hikes Interest Rates: नए साल के मौके पर बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट और FD की ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज यानी 1 जनवरी 2023 से लागू हो गई हैं

अपडेटेड Jan 01, 2023 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सेविंग अकाउंट और 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया है।

Punjab National Bank Savings Accounts and FD Interest Rates: पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सेविंग अकाउंट और 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया है। नए साल के मौके पर बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट और FD की ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। नई दरें आज यानी 1 जनवरी 2023 से लागू हो गई हैं। आइए जानते हैं कि अलग-अलग अवधियों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें अब कितनी हैं।

PNB सेविंग अकाउंट ब्याज दर

सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपये से कम की राशि पर निवेशकों को सालाना 2.70 फीसदी का ब्याज मिलता रहेगा। वहीं, अगर आपके सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये तक की रकम है तो आपको इस पर सालाना 2.75% की दर से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा, सेविंग अकाउंट में 100 करोड़ रुपये और इससे अधिक की राशि पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। इसमें निवेशकों को 2.75% के बजाए अब 3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।


फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना मिलेगा ब्याज

बैंक ने 1 वर्ष से 665 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर में 45 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। अब इसमें 6.30% के बजाए 6.75% ब्याज मिलेगा। इसी तरह, 667 दिनों से 2 साल की FD पर 6.75% की दर से ब्याज मिलेगा, जो कि 6.30% की पुरानी दर से 45 बीपीएस अधिक है। बैंक ने दो साल से अधिक और तीन साल तक की FD पर ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की वृद्धि की है। इस पर अब 6.75% ब्याज मिलेगा।

  • 7 से 45 दिनों की FD पर- 3.50% ब्याज दर
  • 46 से 179 दिनों की FD पर- 4.50% ब्याज दर
  • 180 से 1 वर्ष से कम की अवधि के लिए FD पर- 5.50% ब्याज दर
  • 666 दिनों की FD पर ब्याज दर- 7.25%
  • तीन साल से लेकर दस साल तक की FD पर ब्याज दर- 6.50%

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Jan 01, 2023 4:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।