50,000 रुपये का लोन पाना हुआ आसान, सिर्फ कुछ मिनटों में बैंक अकाउंट में होगा पैसा, जानिये पूरी डिटेल

How to get Quick Loan: अचानक किसी जरूरत या इमरजेंसी में पैसों की कमी होना आम बात है। ऐसे में अगर तुरंत पैसा मिल जाए तो बड़ी राहत मिल सकती है। अब क्विक लोन की सुविधा से आप बिना बैंक की लाइन में लगे या भारी-भरकम कागजी प्रोसेस के सिर्फ कुछ ही मिनटों में 50,000 रुपये तक का लोन पा सकते हैं

अपडेटेड Jun 08, 2025 पर 7:55 AM
Story continues below Advertisement
How to get Quick Loan: कुछ ही मिनटों में 50,000 रुपये तक का लोन पा सकते हैं।

How to get Quick Loan: अचानक किसी जरूरत या इमरजेंसी में पैसों की कमी होना आम बात है। ऐसे में अगर तुरंत पैसा मिल जाए तो बड़ी राहत मिल सकती है। अब क्विक लोन की सुविधा से आप बिना बैंक की लाइन में लगे या भारी-भरकम कागजी प्रोसेस के सिर्फ कुछ ही मिनटों में 50,000 रुपये तक का लोन पा सकते हैं। आजकल कई डिजिटल लोन ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इस सुविधा को बहुत ही आसान बना चुके हैं। आप बस अपने मोबाइल फोन से अप्लाई करें, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और लोन कुछ ही समय में आपके बैंक अकाउंट में आ सकता है।

क्विक लोन क्या है?

Quick loan एक ऐसा लोन होता है जो बेहद जल्दी प्रोसेस होता है और तुरंत आपके खाते में पहुंच जाता है। इसके लिए ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन या बैंक विजिट की जरूरत नहीं पड़ती। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें किसी मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत या अचानक किसी खर्च के लिए फौरन पैसे की जरूरत होती है।


क्विक लोन के फायदे

अप्लाई करने के कुछ ही मिनटों या घंटों में लोन मिल सकता है। सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और इनकम प्रूफ से काम हो जाता है। अधिकतर लोन बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटी के मिलते हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार 3 महीने से 2 साल तक की EMI योजना चुन सकते हैं। सुविधा के बदले इन लोन पर ब्याज दरें पारंपरिक बैंकों से थोड़ी ज्यादा होती हैं।

कैसे लें 50,000 रुपये तक का लोन?

सबसे पहले किसी भरोसेमंद डिजिटल लेंडर या बैंक को चुनें।

उनकी वेबसाइट या ऐप पर जाकर अप्लाई फॉर्म भरें।

जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप अपलोड करें।

ऑनलाइन KYC प्रोसेस पूरी करें।

अगर आप पात्र हैं तो लोन कुछ ही मिनटों में आपके खाते में ट्रांसफर हो सकता है।

आवेदक की आयु आम तौर पर 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। रेगुलर मंथली आय होनी चाहिए और क्रेडिट स्कोर (650+) भी मायने रखता है।

फेमस क्विक लोन ऐप्स:

CASHe: 23–58 साल की उम्र के लोगों को आधार कार्ड से लोन मिलता है, 540 दिन तक चुकाने की सुविधा।

PaySense: 21–60 साल के लिए, ₹5,000 से ₹5 लाख तक का लोन, 3 से 60 महीने में चुकता करने का विकल्प।

KreditBee: 10 मिनट में ₹6,000 से ₹10 लाख तक का लोन, न्यूनतम इनकम 10,000 रुपये मंथली।

mPokket: 10,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक का लोन, 36 महीनों तक चुकाने का समय।

फटाफट लोन मंजूरी

अब लोन के लिए हफ्तों इंतजार की जरूरत नहीं। कई ऐप्स और प्लेटफॉर्म सिर्फ 15 मिनट में लोन अप्रूव करके 2 घंटे के भीतर पैसा ट्रांसफर कर देते हैं। क्विक लोन सुविधा ने तुरंत पैसों की जरूरत को पूरा करना बेहद आसान बना दिया है। अगर आप किसी भी आपात स्थिति में हैं, तो अब बिना किसी गारंटी, लंबी प्रोसेस या बैंक विजिट के, सिर्फ कुछ ही मिनटों में लोन पाकर राहत पा सकते हैं। स्मार्टफोन, कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट और तय मंथली इनकम के साथ अब पैसा पाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।

सिर्फ ये एक तरीका, आपके AC के इलेक्ट्रिसिटी बिल को कर देगा आधा, सरकार ने दी लोगों को सलाह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।