भारतीय रेलवे ने 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में कई अहम बदलाव किए हैं, जिनका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा और पारदर्शिता प्रदान करना है। इनमें लोअर बर्थ का आवंटन, सोने का समय तय करना और एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में कटौती शामिल है।
भारतीय रेलवे ने 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में कई अहम बदलाव किए हैं, जिनका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा और पारदर्शिता प्रदान करना है। इनमें लोअर बर्थ का आवंटन, सोने का समय तय करना और एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में कटौती शामिल है।
लोअर बर्थ को लेकर नई नीति
रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को लोअर बर्थ की प्राथमिकता देने का नियम जारी रखा है। अगर टिकट बुकिंग के समय लोअर बर्थ नहीं मिलती, तो पात्र यात्री को ऊपरी या मध्य बर्थ दी जाएगी। यात्रा के दौरान अगर कोई लोअर बर्थ खाली हो जाए तो टीटीई उसे पात्र यात्रियों को दे सकता है। साथ ही ऑनलाइन बुकिंग में एक विकल्प भी है, जिससे यात्री केवल तभी टिकट बुक कर सकेगा जब लोअर बर्थ मौजूद हो।
सोने के नियम
रिजर्व्ड कोचों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सोने का निर्धारित समय रहेगा। इस दौरान लोअर बर्थ वाले यात्री को ही अपनी बर्थ पर सोने का अधिकार होगा, जबकि दिन के समय सभी को सीट पर बैठना होगा। आरएसी टिकटधारक भी दिन में सीट शेयरिंग के तहत विशेष व्यवस्था का लाभ उठा सकेंगे।
एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में कटौती
पहले जहां यात्रा से 120 दिन पहले तक टिकट बुक किया जा सकता था, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। इससे बुकिंग प्रक्रिया में सुधार होगा और यात्रियों के लिए टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी। साथ ही कैन्सलैशन की समस्या भी कम होगी।
डिजिटल सुविधाओं का विस्तार
रेलवे ने RailOne ऐप लॉन्च किया है, जो सभी टिकट बुकिंग संबंधी सेवाएं एक जगह प्रदान करता है, जिससे बुकिंग प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि बुकिंग करते समय उपलब्ध विकल्पों का सही उपयोग करें ताकि उनकी यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक हो सके।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।