Indian Railway: सूचना के अधिकार (RTI) के माध्यम से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि टिकट कैंसिल होने से रेलवे को बड़ा रेवेन्यू मिलता है। आंकड़ों के अनुसार रेलवे ने 2021 और 2024 के बीच कैंसिल किए गई वेटिंग लिस्ट टिकट से 1,229 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह डेटा मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता विवेक पांडे की दायर एक आरटीआई एप्लिकेशन के जवाब में रेल मंत्रालय ने शेयर किया था। ये लगातार बढ़ोतरी का संकेत दे रहे हैं।
आरटीआई जवाब के मुताबिक 2021 में वेटिंग लिस्ट के कुल 2.53 करोड़ टिकट कैंसिल किए गए और रेलवे की कमाई 242.68 करोड़ रुपये दिखाई गई है। 2022 में कुल 4.6 करोड़ टिकटें कैंसिल हुईं और कमाई बढ़कर 439 करोड़ रुपये हो गई। इसी तरह 2023 में रेलवे ने कुल 5.36 करोड़ रद्द टिकटों में से 505 करोड़ रुपये कमाए और 2024 की बात करें तो जनवरी में ही 45.86 लाख रद्द टिकटों में से 43 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
5 नवंबर 2023 से 17 नवंबर, 2023 (यानी दिवाली सप्ताह के दौरान) के बीच कुल कैंसिलेशन सबसे ज्यादा हुए। तब रेलवे ने 96.18 लाख टिकट कैंसिल किए, जिसमें उनके कन्फर्म, कैंसिलेशन के खिलाफ आरक्षण (RC) और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट कैंसिल भी शामिल थे। रेलवे को सभी टिकटों से 'कुल कैंसिलेशन इनकम' के रूप में ₹10.37 करोड़ की कमाई हुई।
एसी फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए ₹240/-
एसी 2 टियर/प्रथम श्रेणी के लिए ₹200/-
एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी के लिए ₹180
स्लीपर क्लास के लिए ₹120/-
सेकेंड केटेगरी के लिए ₹60/-