वेटिंग लिस्ट कैंसिल टिकट के जरिये रेलवे ने की करोड़ों की कमाई, RTI में चला पता

Indian Railway: सूचना के अधिकार (RTI) के माध्यम से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि टिकट कैंसिल होने से रेलवे को बड़ा रेवेन्यू मिलता है। आंकड़ों के अनुसार रेलवे ने 2021 और 2024 के बीच कैंसिल किए गई वेटिंग लिस्ट टिकट से 1,229 करोड़ रुपये कमाए हैं

अपडेटेड Mar 22, 2024 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: सूचना के अधिकार (RTI) के माध्यम से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि टिकट कैंसिल होने से रेलवे को बड़ा रेवेन्यू मिलता है।

Indian Railway: सूचना के अधिकार (RTI) के माध्यम से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि टिकट कैंसिल होने से रेलवे को बड़ा रेवेन्यू मिलता है। आंकड़ों के अनुसार रेलवे ने 2021 और 2024 के बीच कैंसिल किए गई वेटिंग लिस्ट टिकट से 1,229 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह डेटा मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता विवेक पांडे की दायर एक आरटीआई एप्लिकेशन के जवाब में रेल मंत्रालय ने शेयर किया था। ये लगातार बढ़ोतरी का संकेत दे रहे हैं।

आरटीआई जवाब के मुताबिक 2021 में वेटिंग लिस्ट के कुल 2.53 करोड़ टिकट कैंसिल किए गए और रेलवे की कमाई 242.68 करोड़ रुपये दिखाई गई है। 2022 में कुल 4.6 करोड़ टिकटें कैंसिल हुईं और कमाई बढ़कर 439 करोड़ रुपये हो गई। इसी तरह 2023 में रेलवे ने कुल 5.36 करोड़ रद्द टिकटों में से 505 करोड़ रुपये कमाए और 2024 की बात करें तो जनवरी में ही 45.86 लाख रद्द टिकटों में से 43 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

5 नवंबर 2023 से 17 नवंबर, 2023 (यानी दिवाली सप्ताह के दौरान) के बीच कुल कैंसिलेशन सबसे ज्यादा हुए। तब रेलवे ने 96.18 लाख टिकट कैंसिल किए, जिसमें उनके कन्फर्म, कैंसिलेशन के खिलाफ आरक्षण (RC) और वेटिंग लिस्ट वाले टिकट कैंसिल भी शामिल थे। रेलवे को सभी टिकटों से 'कुल कैंसिलेशन इनकम' के रूप में ₹10.37 करोड़ की कमाई हुई।


इतना है कैंसिलेशन चार्ज

एसी फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए ₹240/-

एसी 2 टियर/प्रथम श्रेणी के लिए ₹200/-

एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी के लिए ₹180

स्लीपर क्लास के लिए ₹120/-

सेकेंड केटेगरी के लिए ₹60/-

साल बुकिंग के समय वेटिंग लिस्ट वाली टिकट वेटिंग लिस्ट वाली कैंसिल टिकट कैंसिल वेटिंग लिस्ट वाली टिकट के जरिये कमाई  तत्काल कैंसिल वेटिंगल लिस्ट के जरिये इनकम
2021 103,050,590 25,372,349 2,426,896,300 320,219,279
2022 148,096,154 46,005,242 4,391,684,300 887,030,993
2023 153,079,444 52,657,824 5,050,166,538 1,042,667,455
2024 (JAN 24) 13,052,799 4,586,089 4,30,423,353 87,122,938

SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! बस 31 मार्च तक उठा सकते हैं बेस्ट ऑफर का फायदा

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 22, 2024 4:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।