Credit Cards

Ration Card: राशन कार्ड KYC है अनिवार्य, जानिये कैसे पांच मिनट में घर बैठे कर सकते हैं केवाईसी

Ration Card: सरकार ने अब राशन कार्ड धारकों के लिए एक अहम नियम लागू किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत मिलने वाले सस्ते या मुफ्त राशन का फायदा अब सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) अपडेट कराई है

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
Ration Card: सरकार ने अब राशन कार्ड धारकों के लिए एक अहम नियम लागू किया है।

Ration Card: सरकार ने अब राशन कार्ड धारकों के लिए एक अहम नियम लागू किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत मिलने वाले सस्ते या मुफ्त राशन का फायदा अब सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) अपडेट कराई है। सरकार का यह कदम फर्जी लाभार्थियों पर रोक लगाने और असली पात्र लोगों तक योजना का फायदा पहुंचाने के लिए उठाया गया है। यहां जानिये कैसे कर सकते हैं ऑफलाइन और ऑनलाइन ईकेवाईसी।

हर 5 साल में जरूरी होगी ई-केवाईसी

नए नियमों के मुताबिक अब राशन कार्ड की ई-केवाईसी हर 5 साल में अनिवार्य रूप से करानी होगी। कई लोगों ने आखिरी बार 2013 में ई-केवाईसी कराई थी, यानी अब इसे दोबारा अपडेट करने का समय आ चुका है। राहत की बात यह है कि सरकार ने इस प्रोसेस को पहले से काफी आसान बना दिया है और अब इसे घर बैठे मोबाइल से पूरा किया जा सकता है।


घर बैठे ऐसे करें ई-केवाईसी

सबसे पहले अपने मोबाइल में Mera KYC और Aadhaar FaceRD ऐप डाउनलोड करें।

ऐप खोलकर अपनी लोकेशन डालें।

अब आधार नंबर, कैप्चा भरें और मोबाइल पर आए ओटीपी से वेरिफाई करें।

स्क्रीन पर आपकी आधार डिटेल्स दिखाई देंगी।

अब फेस e-KYC विकल्प चुनें — कैमरा अपने आप चालू होगा।

अपनी फोटो क्लिक करें और सबमिट पर टैप करें।

आपकी e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऐसे चेक करें e-KYC स्टेटस

अगर आपने e-KYC कर ली है और उसका स्टेटस जानना चाहते हैं, तो फिर से मेरा KYC ऐप खोलें, लोकेशन डालें और आधार नंबर व ओटीपी दर्ज करें।

अगर स्क्रीन पर Status: Y दिखे, तो e-KYC सफलतापूर्वक हो चुकी है।

वहीं Status: N आने पर समझिए कि प्रक्रिया अभी अधूरी है।

ऑफलाइन तरीका

जिन्हें मोबाइल या ऐप से e-KYC करने में परेशानी हो रही है, वे नजदीकी राशन दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर यह प्रोसेस करवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड होना जरूरी है। वहां अधिकारी आपकी पहचान वैरिफाई करके e-KYC पूरी कर देंगे। अगर आपने अब तक अपनी e-KYC नहीं कराई है, तो जल्द ही इसे पूरा करें ताकि राशन लेने में परेशानी न आए।

EPFO New rules: ईपीएफओ विड्रॉल के नए नियमों को सिर्फ इन 6 आसान प्वाइंट्स में समझ सकते हैं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।