भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने IDBI बैंक पर 36.3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना FEMA, 1999 के सेक्शन 11(3) के तहत लगाया गया है। बैंक पर FEMA, 1999 के सेक्शन 10(4) के उल्लंघन का आरोप है। जुर्माने के बारे में IDBI बैंक ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि जुर्माने की वजह जून 2016 से जनवरी 2023 की अवधि के दौरान प्राप्त 363 इनवर्ड रेमिटेंसेज से संबंधित विदेशी मुद्रा लेनदेन की प्रोसेसिंग और उन्हें इजाजत देने में ड्यू डिलीजेंस का पालन नहीं किया जाना है।