RBI ने South Indian Bank पर लगाया ₹59.20 लाख का जुर्माना, इस वजह से लिया एक्शन

RBI Penalty on South Indian Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि साउथ इंडियन बैंक पर लगाया गया जुर्माना वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कमियों पर बेस्ड है और इसका उद्देश्य बैंक की ओर से अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई प्रभाव डालना नहीं है

अपडेटेड Nov 09, 2024 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
बैंक की 31 मार्च, 2023 तक की वित्तीय स्थिति को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने साउथ इंडियन बैंक के सुपरवायजरी इवैल्यूएशन के लिए एक इंस्पेक्शन कराया था।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) पर 59.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जमा पर ब्याज दर और बैंकों में ग्राहक सेवा पर कुछ निर्देशों के अनुपालन में खामी के चलते जुर्माना लगाया गया है। RBI ने कहा कि बैंक ने SMS/ई-मेल या लेटर के माध्यम से कुछ ग्राहकों को सूचित किए बिना मिनिमम बैलेंस/एवरेज मिनिमम बैलेंस बरकरार न रखने पर दंडात्मक शुल्क लगाया। साउथ इंडियन बैंक ने कुछ NRE बचत जमा खातों पर भी दावा मार्क किया है।

बैंक की 31 मार्च, 2023 तक की वित्तीय स्थिति को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने साउथ इंडियन बैंक के सुपरवायजरी इवैल्यूएशन के लिए एक इंस्पेक्शन कराया था। RBI के निर्देशों और संबंधित कॉरस्पोंडेंस के गैर-अनुपालन के आधार पर साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड को एक नोटिस जारी किया गया था। नोटिस पर बैंक के जवाब और व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान दिए गए ओरल सब्मिशंस पर विचार करने के बाद RBI ने पाया कि बैंक पर लगाए गए आरोप सही हैं, जिसके लिए मौद्रिक जुर्माना लगाया जाना जरूरी है।

सरकार ने जारी की साल 2025 की छुट्टियां, ये है केंद्रीय कर्मचारियों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट


RBI ने कहा कि यह जुर्माना वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कमियों पर बेस्ड है और इसका उद्देश्य बैंक की ओर से अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई प्रभाव डालना नहीं है।

Q2 में मुनाफा 18% बढ़ा

साउथ इंडियन बैंक का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18.15 प्रतिशत बढ़कर 324.69 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 274.81 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग प्रॉफिट एक साल पहले के मुकाबले 19.51 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 550.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 460.44 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में ग्रॉस NPA सालाना आधार पर 56 bps घटकर 4.40 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 4.96 प्रतिशत था। नेट NPA 39 bps कम होकर 1.31 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 1.70 प्रतिशत था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।