Get App

Sovereign Gold Bond: 28 SGB को मैच्योरिटी से पहले भुनाने का मौका, RBI ने जारी कीं डेट्स

Sovereign Gold Bond: केंद्रीय बैंक ने बयान में यह भी कहा है कि अनिर्धारित छुट्टियों की स्थिति में प्रीमैच्योर रिडेंप्शन की इन तारीखों में बदलाव हो सकता है। SGB का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल होता है।

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 9:17 AM
Sovereign Gold Bond: 28 SGB को मैच्योरिटी से पहले भुनाने का मौका, RBI ने जारी कीं डेट्स
ये गोल्ड बॉन्ड मई 2018 से लेकर मार्च 2021 के बीच जारी किए गए थे।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 3 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सीरीज के 28 राउंड के प्रीमैच्योर रिडेंप्शन यानि मैच्योरिटी से पहले विद्ड्रॉल के लिए शेड्यूल जारी किया है। यह शेड्यूल अक्टूबर 2025 से लेकर मार्च 2026 तक है। ये गोल्ड बॉन्ड मई 2018 से लेकर मार्च 2021 के बीच जारी किए गए थे। जो भी निवेशक मैच्योरिटी से पहले अपनी होल्डिंग्स को भुनाना चाहते हैं, वे RBI द्वारा घोषित शेड्यूल के तहत अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड गवर्मेंट सिक्योरिटीज हैं, जिन्हें RBI, सरकार की ओर से जारी करता है। इन्हें भारत के निवासियों, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), ट्रस्ट्स, यूनिवर्सिटीज और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचा जा सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों और NSE और BSE के जरिए की जाती है।

SGB का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल होता है। लेकिन इन्हें जारी किए जाने की तारीख से 5 साल पूरे होने के बाद इन्हें मैच्योरिटी से पहले भुनाया जा सकता है। RBI की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, 1 अक्टूबर, 2025 से 31 मार्च, 2026 की अवधि के दौरान जिन SGB को प्रीमैच्योरली भुनाया जा सकता है, उनकी डिटेल इस तरह है...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें