भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 3 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सीरीज के 28 राउंड के प्रीमैच्योर रिडेंप्शन यानि मैच्योरिटी से पहले विद्ड्रॉल के लिए शेड्यूल जारी किया है। यह शेड्यूल अक्टूबर 2025 से लेकर मार्च 2026 तक है। ये गोल्ड बॉन्ड मई 2018 से लेकर मार्च 2021 के बीच जारी किए गए थे। जो भी निवेशक मैच्योरिटी से पहले अपनी होल्डिंग्स को भुनाना चाहते हैं, वे RBI द्वारा घोषित शेड्यूल के तहत अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।