भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद तीन प्रमुख सरकारी बैंकों ने लोन से जुड़े रेट्स को घटा दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी अपने लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। इससे आम ग्राहकों के लिए लोन लेना सस्ता हो जाएगा और EMI का बोझ थोड़ा कम हो सकता है।
इंडियन बैंक ने RBLR में की कटौती
चेन्नई स्थित इंडियन बैंक ने कहा है कि वह 11 अप्रैल 2025 से अपनी रेपो बेंचमार्क रेट (Repo Benchmark Rate) और रेपो लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट (RBLR) में कटौती करेगा। बैंक की रेपो बेंचमार्क रेट अब 6.25% से घटाकर 6.00% कर दी गई है, जबकि RBLR 9.05% से घटकर 8.70% हो गई है। बैंक ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि यह कदम ग्राहकों को किफायती ब्याज दरों पर लोन देने और RBI की नीतियों के अनुरूप है। ये दरें अगली समीक्षा तक लागू रहेंगी।
PNB ने RLLR में दी राहत, MCLR व बेस रेट स्थिर
वहीं, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 10 अप्रैल से अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 9.10% से 8.85% कर दिया है। हालांकि बैंक ने यह भी साफ किया कि उसकी MCLR (मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट) और बेस रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। इसका मतलब है कि केवल वे ग्राहक जिनके लोन RLLR से जुड़े हैं, उन्हें ही कम EMI का फायदा मिलेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाये रेट्स
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए कर्ज पर ब्याज दर में 0.25% की कटौती की है। यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद लिया गया है, जिससे अब खुदरा और छोटे कारोबारियों (MSME) को कम ब्याज पर लोन मिलेगा। हालांकि बैंक ने एमसीएलआर (MCLR) दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, जो होम लोन और पर्सनल लोन जैसी सुविधाओं की ब्याज दर तय करने के लिए इस्तेमाल होती हैं।
RBI की ब्याज दर में कटौती के बाद अब अन्य बैंक भी इसी तरह लोन दरें घटा सकते हैं। इससे कर्ज सस्ता होगा और बाजार में मांग बढ़ने की उम्मीद है। यह कदम खासकर होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन लेने वालों के लिए राहत लेकर आया है।