शॉर्ट टर्म में बाजार एक दायरे में घूमता नजर आएगा। यहां से इसमें और गिरावट भी देखने को मिल सकती है। रुस-यूक्रेन युद्ध की लगातार खराब होती स्थिति और अमेरिका में संभावित मंदी बाजार के लिए चिंता के सबसे बड़े कारण हैं। ये बातें मॉर्गन स्टेनली के मैनेजिंग डायरेक्टर रिधम देसाई ने CNBC TV-18 के साथ 7 जून को हुई एक बातचीत में कही।
