शेयर बाजार में शॉक आब्जर्वर की तरह काम कर रहे रिटेल निवेशक: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

कंपनी मामलों के मंत्रालय की तरफ से आयोजित एक इवेंट में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान देश में रिटेल निवेशकों की संख्या में काफी बढ़त देखने को मिली है

अपडेटेड Jun 07, 2022 पर 1:58 PM
Story continues below Advertisement
मार्च में CDSLने बताया था कि देश में उसके पास खुले एक्टिव डीमैट अकाउंट की संख्या 6 करोड़ के पार चली गई है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा है कि शेयर बाजार के इस भारी उतार-चढ़ाव के दौर में रिटेल निवेश एक शॉक आब्जर्वर की तरह काम कर रहे हैं। भारतीय बाजारों से विदेशी निवेशकों की भगदड़ के बीच रिटेल निवेशकों से बाजार को बड़ा सपोर्ट मिल रहा है।

कंपनी मामलों के मंत्रालय की तरफ से आयोजित एक इवेंट में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान देश में रिटेल निवेशकों की संख्या में काफी बढ़त देखने को मिली है। इस इवेंट का आयोजन देश की आजादी के अमृत महोत्सव के एक हिस्से के तौर पर किया गया था।

इस इवेंट के दौरान उन्होंने आगे कहा कि इस उटापठक के दौर में रिटेल निवेशकों ने भारतीय बाजार में भारी संख्या में भागीदारी की है। उन्होंने बाजार के झटके को बर्दाश्त करने में अच्छी भूमिका निभाई है। हाल के दिनों में भारतीय बाजारों से भारी मात्रा में विदेशी पैसे की निकासी हुई है। ऐसे में अगर अगर रिटेल निवेशकों का सपोर्ट ना मिलता तो बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल सकती थी लेकिन रिटेल निवेशकों की तरफ से मिले बड़े सपोर्ट के चलते बाजार इस झटके को बर्दाश्त करने में सक्षम रहा।


शॉर्ट टर्म में बाजार में कायम रहेगी उठापटक, फर्टिलाइजर, मेटल और आईटी में दिख सकती है तेजी: विनय राजानी

मार्च में CDSLने बताया था कि देश में उसके पास खुले एक्टिव डीमैट अकाउंट की संख्या 6 करोड़ के पार चली गई है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारतीय स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दुनिया में जारी वर्तमान जियोपॉलिटिकल तनाव, इसके चलते बढ़ती महंगाई और महंगाई पर नकेल कसने की दुनिया भर के केद्रीय बैंकों की कवायद के चलते ग्लोबल मार्केट में भारी उथल -पुथल देखने को मिल रहा है। इस उथल-पुथल से भारतीय बाजार भी अछूते नहीं है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।