रजिस्टर्ड पोस्ट का स्पीड पोस्ट में होगा मर्जर! 1 सितंबर से लागू होगा नियम, जानिये ग्राहकों क्या होगा फायदा
Speed Post: डाक विभाग ने एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है। 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट सर्विस को आपस में मर्ज कर दिया जाएगा। इसका मतलब ये है कि अब जो भी डोमेस्टिक रजिस्टर्ड पोस्ट भेजी जाएगी
1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट सर्विस को आपस में मर्ज कर दिया जाएगा।
Speed Post: डाक विभाग ने एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है। 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट और स्पीड पोस्ट सर्विस को आपस में मर्ज कर दिया जाएगा। इसका मतलब ये है कि अब जो भी डोमेस्टिक रजिस्टर्ड पोस्ट भेजी जाएगी, वह स्पीड पोस्ट के तौर पर भेजी जाएगी। यह बदलाव पूरे देश में लागू होगा। यहां जानिये इससे ग्राहकों को क्या बेनेफिट होगा।
क्यों किया गया यह फैसला?
डाक विभाग ने कहा है कि इस पहल का मकसद पोस्टल सर्विस को आसान बनाना है। साथ ही ट्रैकिंग सिस्टम को बेहतर बनाना और ग्राहकों को ज्यादा सर्विस देना है। स्पीड पोस्ट और रजिस्टर्ड पोस्ट दोनों ही एक जैसी सर्विस देती है। एक तेजी से डिलीवरी पर फोकस करता है और दूसरा सेफ डिलीवरी के लिए जाना जाता है।
1 सितंबर 2025 के बाद क्या होगा बदलाव?
रजिस्टर्ड पोस्टलेबल अब नहीं मिलेगा।
सभी घरेलू मेल अब स्पीड पोस्ट सर्विस के तहत आएंगे।
प्रूफ ऑफ डिलीवरी और रिसीवर के सिग्नेचर की जरूरत आदि की सुविधा पहले रजिस्टर्ड पोस्ट में मिलती थीं। वह अब स्पीड पोस्ट में वैल्यू एडेड फीचर के तौर पर दी जाएंगी। स्पीड पोस्ट की मौजूदा ट्रैकिंग सर्विस पहले से ही बेहतर है, जिससे पार्सल की स्थिति को रीयल टाइम में ट्रैक किया जा सकता है।
यदि आप 50 ग्राम तक का कोई सामान भेजते हैं, तो लोकल डिलीवरी के लिए 15 रुपये और देश में कहीं भी 200 किमी, 1000 किमी या 2000 किमी से अधिक भेजने पर 35 रुपये चार्ज लगेगा।
यदि पार्सल का वजन 51 ग्राम से 200 ग्राम के बीच है, तो लोकल में भेजने पर 25 रुपये, 200 किमी तक 35 रुपये, 201 से 1000 किमी तक 40 रुपये, 1001 से 2000 किमी तक 60 रुपये और 2000 किमी से ज्यादा दूरी पर 70 रुपये चार्ज लगेगा।
अगर वजन 201 ग्राम से 500 ग्राम के बीच है, तो लोकल के लिए 30 रुपये, 200 किमी तक 50 रुपये, 201 से 1000 किमी तक 60 रुपये, 1001 से 2000 किमी तक 80 रुपये और 2000 किमी से ऊपर की दूरी पर भेजने के लिए 90 रुपये देने होंगे।
यदि आपका पार्सल 500 ग्राम से ज्यादा है, तो हर अतिरिक्त 500 ग्राम या उसके हिस्से के लिए लोकल में 10 रुपये, 200 किमी तक 15 रुपये, 201 से 1000 किमी तक 30 रुपये, 1001 से 2000 किमी तक 40 रुपये और 2000 किमी से अधिक दूरी के लिए 50 रुपये एक्स्ट्रा देना होगा।
ध्यान दें कि ये चार्ज टैक्स को छोड़कर हैं। यदि आप डिलीवरी का सबूत (Proof of Delivery) भी चाहते हैं, तो इसके लिए 10 रुपये प्रति आर्टिकल अलग से देने होंगे।
कितने दिन लगते हैं स्पीड पोस्ट से डिलीवरी में?
लोकल: 1–2 दिन
मेट्रो से मेट्रो: 1–3 दिन
राज्य की राजधानी से राजधानी: 1–4 दिन
एक ही राज्य में: 1–4 दिन
देश के बाकी हिस्सों में: 4–5 दिन
(ब्रांच ऑफिस डिलीवरी में 1 दिन एक्स्ट्रा लग सकता है।)
वॉक-इन ग्राहकों के लिए छूट
2,000 रुपये से 1 लाख रुपये की डेली बुकिंग पर: 5% डिस्काउंट
1 लाख रुपये से ऊपर की डेली बुकिंग पर: 10% डिस्काउंट
(एक ही सेंडर के पते से बुकिंग पर लागू)
जो ग्राहक पहले रजिस्टर्ड पोस्टका इस्तेमाल करते थे, उन्हें अब स्पीड पोस्ट से मेल भेजने से पहले डाकघर से यह जानकारी जरूर लेनी चाहिए कि उन्हें कौन-कौन से प्रूफ या सुविधा मिलेगी। खासकर उन लोगों के लिए यह जरूरी है जिन्हें डिलीवरी का लिखित प्रूफ चाहिए।