Get App

Jio ने यूजर्स दिया झटका, 69 और 139 रुपये वाले प्लान की बदल गई वैलिडिटी, जानें क्या हुआ बदलाव

रिलायंस जियो ने 69 रुपये और 139 रुपये वाले डेटा प्रीपेड प्लान की वैधता में बदलाव किया है। ये बदलव डेटा ऐड-ऑन पैक में किए गए हैं। Jio ने अब डेटा बूस्टर प्लान्स की वैधता को बदल दिया है। इन प्लान्स की वैधता अब कुछ दिनों तक ही सीमित रहेगी, जो कि पहले के मुकाबले अलग है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 7:17 PM
Jio ने यूजर्स दिया झटका, 69 और 139 रुपये वाले प्लान की बदल गई वैलिडिटी, जानें क्या हुआ बदलाव
Jio ने यूजर्स दिया झटका

Jio Plans : जियो ने शुक्रवार को एक बार फिर अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। रिलायंस जियो ने अपने प्लान में एक बार फिर बदलाव किया है। जीयो ने अपने 69 रुपए और 139 रुपए वाले डेटा प्रीपेड प्लान की वैधता में बदलाव किया है। कंपनी ने ये बदलाव डेटा-ऑन पैक मे किए गए हैं। बता दें कि जियो के यूजर्स को पहले एक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब इस प्लान में लिमिटेड वैलिडिटी मिल रही है।

प्लान में हुए ये बदलाव

  • बता दें कि रिलायंस जियो का 69 रुपए वाला डेटा प्लान 6जीबी डेटा के साथ आता है और इसकी वैलिडिटी केवल सात दिनों के लिए ही होती है। लेकिन अब इस प्लान में बदलाव किया गया है। यह प्लान अब तभी काम करेगा जब यूजर्स के पास जियो का बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान होगा।
  • वहीं बात करें जियो के 139 रुपए वाले प्लान की तो इस प्लान में 12जीबी डेटा साथ में आती है। बात इसकी वैलिडिटी की करें तो ये प्लान सात दिनों के लिए ही वैलिड रहता है। लेकिन अब इस प्लान में बदलाव किया गया है। यह प्लान अब तभी काम करेगा जब यूजर्स के पास जियो का बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान होगा।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें