Jio Plans : जियो ने शुक्रवार को एक बार फिर अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। रिलायंस जियो ने अपने प्लान में एक बार फिर बदलाव किया है। जीयो ने अपने 69 रुपए और 139 रुपए वाले डेटा प्रीपेड प्लान की वैधता में बदलाव किया है। कंपनी ने ये बदलाव डेटा-ऑन पैक मे किए गए हैं। बता दें कि जियो के यूजर्स को पहले एक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब इस प्लान में लिमिटेड वैलिडिटी मिल रही है।