Get App

UPI New Rules: अब UPI से ₹10 लाख तक हो सकेगा भुगतान, NPCI ने बढ़ाई P2M पेमेंट की दैनिक लिमिट

UPI Payments Limit: नए बदलाव के तहत क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए प्रति लेनदेन ₹5 लाख और दैनिक ₹6 लाख की सीमा तय की गई है। गहनों की खरीदारी के लिए यह सीमा ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख प्रति लेनदेन और दैनिक ₹6 लाख कर दी गई है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 11:39 AM
UPI New Rules: अब UPI से ₹10 लाख तक हो सकेगा भुगतान, NPCI ने बढ़ाई P2M पेमेंट की दैनिक लिमिट
बीमा और पूंजी बाजार के भुगतानों के लिए प्रति लेनदेन की सीमा ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है

UPI Payments: नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI पेमेंट्स को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। NPCI ने UPI के जरिए होने वाले पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) भुगतानों के लिए दैनिक लेनदेन की सीमा बढ़ाकर ₹10 लाख कर दी है। यह बदलाव 15 सितंबर से प्रभावी हो गया है, जिसका उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों में बड़े भुगतानों को आसान और सुरक्षित बनाना है। हालांकि, पर्सन-टू-पर्सन (P2P) भुगतान की दैनिक सीमा ₹1 लाख पर ही बनी रहेगी।

किन क्षेत्रों के लिए बढ़ी लिमिट?

इस कदम से उन क्षेत्रों को फायदा होगा जहां अब तक ग्राहकों को बड़े लेनदेन के लिए पारंपरिक तरीकों जैसे बैंक से पेमेंट या फिर कैश का सहारा लेना पड़ता था। बीमा और पूंजी बाजार के भुगतानों के लिए प्रति लेनदेन की सीमा ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है, जबकि दैनिक सीमा ₹10 लाख होगी। सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GEM) पोर्टल पर लेनदेन की सीमा भी ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है। यात्रा से संबंधित भुगतानों के लिए प्रति लेनदेन की सीमा ₹1 लाख से बढ़कर ₹5 लाख और दैनिक सीमा ₹10 लाख होगी।

इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए प्रति लेनदेन ₹5 लाख और दैनिक ₹6 लाख की सीमा तय की गई है। गहनों की खरीदारी के लिए यह सीमा ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹2 लाख प्रति लेनदेन और दैनिक ₹6 लाख कर दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें