UPI Payments: नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI पेमेंट्स को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। NPCI ने UPI के जरिए होने वाले पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) भुगतानों के लिए दैनिक लेनदेन की सीमा बढ़ाकर ₹10 लाख कर दी है। यह बदलाव 15 सितंबर से प्रभावी हो गया है, जिसका उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों में बड़े भुगतानों को आसान और सुरक्षित बनाना है। हालांकि, पर्सन-टू-पर्सन (P2P) भुगतान की दैनिक सीमा ₹1 लाख पर ही बनी रहेगी।