Reliance Jio के पास अपने सभी ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्लान मौजूद हैं। कंपनी ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक प्लान बनाती है। यहां जियो के 719 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में कुल 168जीबी डेटा मिलता है, जो इसे आपके रेगुलर प्लान की तुलना में वैल्यू फॉर मनी प्लान बना देता है। आइए जानते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में..
जियो का 719 रुपये का प्लान (Reliance Jio Rupees 719 Plan)
रिलायंस जियो के 719 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 168GB डेटा मिलता है। इस प्लान में रोजाना की लिमिट 2 जीबी की है। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने पर डेटा स्पीड घटकर 64Kbps पर आ जाएगी। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। ग्राहक हर दिन 100 एसएमएस फ्री भेज सकते हैं। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस रिचार्ज पैक में फ्री मिलता है। इस प्लान के साथ JioSecurity, JioCloud, JioCinema और JioTV का सब्सक्रिप्श फ्री में मिलता है। 2GB डेटा खत्म होने के बाद, इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है।
जियो का 239 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के 239 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन के लिए मिलती हैं। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 42GB डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने पर डेटा स्पीड घटकर 64Kbps पर आ जाएगी। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस रिचार्ज पैक में फ्री मिलता है। 719 रुपये के इस प्लान में हर महीने करीब 240 रुपये खर्च आएगा। ये आपके जियो 239 रुपये के प्लान से ज्यादा फायदे देगा।