9 साल में 50 करोड़ यूजर्स! जियो की बड़ी उपलब्धि, ग्राहकों को 3 दिन के लिए मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

Reliance Jio: जियो ने 9 साल में 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा छूकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस मौके पर कंपनी ने 3 दिन के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा, खास रिचार्ज प्लान और JioHome कनेक्शन पर कई आकर्षक ऑफर्स लॉन्च किए हैं। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 10:28 PM
Story continues below Advertisement
यूजर्स को धन्यवाद देने के लिए जियो ने कई ऑफर्स पेश किए हैं।

Reliance Jio: रिलायंस जियो ने बुधवार को बताया कि उसने 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि कंपनी की 9वीं वर्षगांठ (5 सितंबर) से ठीक पहले हासिल हुई है। इस उपलब्धि के साथ जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क बन गया है, जिसके यूजर्स की संख्या अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की कुल आबादी से भी अधिक है।

कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो की 9वीं वर्षगांठ पर 50 करोड़ से ज्यादा भारतीयों का भरोसा कंपनी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि एक ही देश में इस स्तर तक पहुंचना दिखाता है कि जियो किस तरह रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है और यह डिजिटल इंडिया के विजन को मजबूत करता है।

2016 में आया था जियो


2016 में लॉन्च होने के बाद से जियो ने भारत की डिजिटल क्रांति में अहम योगदान दिया है। कंपनी ने अपनी बड़ी उपलब्धियों में मुफ्त वॉयस कॉल, करोड़ों लोगों को डिजिटल पेमेंट और स्ट्रीमिंग से जोड़ना शामिल है। इसने आधार और यूपीआई जैसी पब्लिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव तैयार की। स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा दिया और देशभर में सबसे तेज 5जी नेटवर्क का रोलआउट किया है।

यूजर्स के लिए खास तोहफा

यूजर्स को धन्यवाद देने के लिए जियो ने कई ऑफर्स पेश किए हैं। इनमें 5 से 7 सितंबर तक सभी 5जी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा और ₹349 का 'सेलिब्रेशन प्लान' शामिल है। इसमें अतिरिक्त डेटा और 3,000 रुपये के वाउचर्स (JioHotstar, JioSaavn Pro, Zomato, Netmeds, Reliance Digital, AJIO और EaseMyTrip) मिलेंगे। लगातार 12 बार यह रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 13वां महीना फ्री मिलेगा।

Gold Price Outlook: नए शिखर पर सोना, अब खरीदें, बेचें या गिरावट का करें इंतजार? जानिए एक्सपर्ट से

JioHome कनेक्शन ऑफर

जियो ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए ₹1,200 में दो महीने का JioHome कनेक्शन ऑफर कर रही है। इसमें 1,000+ टीवी चैनल्स, अनलिमिटेड डेटा और 12 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सुविधा मिलेगी। इसके साथ एमेजॉन प्राइम लाइट और डिजिटल गोल्ड रिवार्ड्स जैसे अतिरिक्त फायदे भी मिलेंगे।

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 03, 2025 10:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।