0007 हो या 9999, Jio दे रहा है आपकी पसंद का मोबाइल नंबर, बस करना होगा ये काम

Jio VIP Number: देश में बहुत सारे लोगों को क्रेज होता है कि उनके पास VIP नंबर हो। वह ऐसा वीआईपी नंबर पाने के लिए काफी मेहनत करते हैं। साथ ही वीआईपी नंबर को लेने के लिए फीस चुकाने के लिए भी तैयार रहते हैं। आपको भी 0007 या 9999 जैसे VIP नंबर लेने का मन है तो आपके पास भी अच्छा मौका है

अपडेटेड Jul 21, 2023 पर 12:04 PM
Story continues below Advertisement
आप भी जियो का VIP नंबर लेना चाहते हैं तो आपको बस एक काम करना होगा।

Jio VIP Number: देश में बहुत सारे लोगों को क्रेज होता है कि उनके पास VIP नंबर हो। वह ऐसा वीआईपी नंबर पाने के लिए काफी मेहनत करते हैं। साथ ही वीआईपी नंबर को लेने के लिए फीस चुकाने के लिए भी तैयार रहते हैं। आपको भी 0007 या 9999 जैसे VIP नंबर लेने का मन है तो आपके पास भी अच्छा मौका है। क्या आप भी जियो का VIP नंबर लेना चाहते हैं तो आपको बस एक काम करना होगा।

ले सकते हैं जियो का वीआईपी नंबर

इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री में जियो अब एक बड़ा नाम बन चुका है। अगर आप भी जियो का वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं, तो उसका एक बेहद आसान तरीका है। ऐसा करके आप भी अपनी पसंद का वीआईपी नंबर ले पाएंगे। इसके लिए आपको Jio.Com पर दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा। जियो पोर्टल पर कई सारे नंबर वीआईपी केटेगरी में लिस्टेड है। आप इसमें से अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं।


Jio का वीआईपी नंबर कैसे लें?

Jio का VIP लेने के लिए पहले www.jio.com पोर्टल पर जाना होगा। या फिर www.jio.com/selfcare/choice-number/ पर भी जाके ये काम कर सकते हैं। इस लिंक पर जाने से सीधे जियो के वीआईपी नंबर लेने के पेज पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद बुक च्वाइस नंबर के नीचे दिए बॉक्स पर अपनी मोबाइल नंबर डालें। नंबर पर आए OTP से लॉगिन कर दे। इसके बाद यूजर्स अपनी पसंद का नंबर एंटर कर सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को कुछ और मोबाइल नंबर के सजेशन आएंगे। जो आपको पसंद हो उस नंबर के आगे दिये बॉक्स पर क्लिक कर दें।

देना होगा 499 रुपये का चार्ज

जब आप अपनी पसंद का नंबर चुन लेते हैं तो आपको इसका पेमेंट करने के लिए कहा जाता है। अब पेमेंट पर क्लिक करके 499 रुपये का पेमेंट कर दें। आपको अपनी पसंद का नंबर मिल जाएगा।

Ahasolar Tech IPO Listing: फ्लैट एंट्री से मायूसी, फिर एक झटके में लगा अपर सर्किट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 21, 2023 11:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।