Credit Cards

Retail Inflation:आम जनता को बड़ी राहत, 67 महीने के निचले स्तर पर आई महंगाई

Retail Inflation: खुदरा महंगाई मार्च 2025 में घटकर 3.34% पर आ गई। यह 67 महीनों का न्यूनतम स्तर है। खाने-पीने की चीजों के भी दाम घटे हैं। अब RBI अगली MPC मीटिंग में भी रेट कट कर सकता है, जिससे आम जनता को और भी राहत मिल सकती है।

अपडेटेड Apr 15, 2025 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
RBI को उम्मीद है कि आने वाले साल में महंगाई और घटकर औसतन 4% तक आ सकती है।

Retail Inflation: मार्च 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर घटकर 3.34% पर आ गई, जो पिछले 67 महीनों में सबसे कम है। फरवरी में यह दर 3.61% थी। यह लगातार दूसरा महीना है जब महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4% के टारगेट से नीचे रही। खाद्य महंगाई भी नरम रही, मार्च में यह घटकर 2.69% रही, जबकि फरवरी में यह 3.75% थी।

वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में औसत महंगाई दर 4.6% रही, जबकि इससे पिछले साल FY24 में यह 5.4% थी।

फिर से रेपो रेट कट का रास्ता साफ?


RBI को उम्मीद है कि आने वाले साल में महंगाई और घटकर औसतन 4% तक आ सकती है। अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने FY26 के लिए महंगाई अनुमान 4.2% से घटाकर 4% कर दिया था।

साथ ही, पहली तिमाही (Q1) का अनुमान 4.5% से घटाकर 3.6% और दूसरी तिमाही (Q2) का अनुमान 4% से घटाकर 3.9% किया गया।

रेपो रेट में लगातार दूसरी कटौती

महंगाई में गिरावट के चलते RBI ने इस साल अप्रैल में लगातार दूसरी बार नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में कटौती की है। अब यह घटकर 6% पर आ गई है।

हालांकि, केंद्रीय बैंक ने FY26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान भी घटाया है। पहले जहां यह 6.7% था, अब उसे घटाकर 6.5% कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Education Loan: विदेश में पढ़ाई के लिए लोन लेना कितना सही, क्या हैं फायदे और नुकसान?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।