Retail Inflation: मार्च 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर घटकर 3.34% पर आ गई, जो पिछले 67 महीनों में सबसे कम है। फरवरी में यह दर 3.61% थी। यह लगातार दूसरा महीना है जब महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4% के टारगेट से नीचे रही। खाद्य महंगाई भी नरम रही, मार्च में यह घटकर 2.69% रही, जबकि फरवरी में यह 3.75% थी।
वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में औसत महंगाई दर 4.6% रही, जबकि इससे पिछले साल FY24 में यह 5.4% थी।
फिर से रेपो रेट कट का रास्ता साफ?
RBI को उम्मीद है कि आने वाले साल में महंगाई और घटकर औसतन 4% तक आ सकती है। अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने FY26 के लिए महंगाई अनुमान 4.2% से घटाकर 4% कर दिया था।
साथ ही, पहली तिमाही (Q1) का अनुमान 4.5% से घटाकर 3.6% और दूसरी तिमाही (Q2) का अनुमान 4% से घटाकर 3.9% किया गया।
रेपो रेट में लगातार दूसरी कटौती
महंगाई में गिरावट के चलते RBI ने इस साल अप्रैल में लगातार दूसरी बार नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में कटौती की है। अब यह घटकर 6% पर आ गई है।
हालांकि, केंद्रीय बैंक ने FY26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान भी घटाया है। पहले जहां यह 6.7% था, अब उसे घटाकर 6.5% कर दिया गया है।