Get App

Retirement Planning: जल्दी रिटायर होना चाहते हैं? कितना चाहिए होगा फंड, किन बातों का रखना पड़ेगा ध्यान?

Retirement Planning: क्या आप 50 की उम्र में काम को अलविदा कहकर आराम की जिंदगी जीना चाहते हैं? सुनने में बड़ा अच्छा लगता है, लेकिन इसके पीछे है करोड़ों का फंड, कड़क प्लानिंग और अनदेखे जोखिमों की तैयारी, वरना अधूरा रह जाएगा जल्दी रिटायर होने का सपना!

Suneel Kumarअपडेटेड May 04, 2025 पर 7:41 PM
Retirement Planning: जल्दी रिटायर होना चाहते हैं? कितना चाहिए होगा फंड, किन बातों का रखना पड़ेगा ध्यान?
अगर आप 50 की उम्र में रिटायर हो जाते हैं, तो करीब 40 साल की 'रिटायर्ड लाइफ'में आपको आर्थिक रूप से खुद को संभालना होगा।

 

Retirement Planning: अगर आप 30 की उम्र पार कर चुके हैं, तो ये तय है कि कभी न कभी आपके दिमाग में जल्दी रिटायर होने का ख्याल जरूर आया होगा। खासतौर पर उस दिन, जब दफ्तर में बहुत बुरा दिन गुजरा हो या फिर किसी का रिटायरमेंट के बाद का स्ट्रगल देखकर। लेकिन हकीकत ये है कि ज्यादातर लोग 60 साल की उम्र तक काम करते हैं। इसकी वजह साफ है, चाहे परिस्थितियों के कारण हो या खुद में वित्तीय अनुशासन की कमी, बहुत से लोग इतनी ज्यादा सेविंग नहीं कर पाते जो जल्दी रिटायरमेंट के लिए जरूरी होती है।

फिर भी जल्दी रिटायरमेंट का ख्वाब काफी लुभावना लगता है। पर यकीन मानिए, ये जितना अच्छा सुनाई देता है, असल में उतना आसान नहीं है।

जल्दी रिटायरमेंट के लिए कैसे करें प्लानिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें