Retirement Planning: अगर आप 30 की उम्र पार कर चुके हैं, तो ये तय है कि कभी न कभी आपके दिमाग में जल्दी रिटायर होने का ख्याल जरूर आया होगा। खासतौर पर उस दिन, जब दफ्तर में बहुत बुरा दिन गुजरा हो या फिर किसी का रिटायरमेंट के बाद का स्ट्रगल देखकर। लेकिन हकीकत ये है कि ज्यादातर लोग 60 साल की उम्र तक काम करते हैं। इसकी वजह साफ है, चाहे परिस्थितियों के कारण हो या खुद में वित्तीय अनुशासन की कमी, बहुत से लोग इतनी ज्यादा सेविंग नहीं कर पाते जो जल्दी रिटायरमेंट के लिए जरूरी होती है।
फिर भी जल्दी रिटायरमेंट का ख्वाब काफी लुभावना लगता है। पर यकीन मानिए, ये जितना अच्छा सुनाई देता है, असल में उतना आसान नहीं है।
जल्दी रिटायरमेंट के लिए कैसे करें प्लानिंग
अब फर्ज कीजिए कि आप 32 साल के हैं और 50 की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं। वजह चाहे जो भी हो, काम से परेशानी, या फिर जल्दी रिटायर होकर सुकून की जिंदगी बिताने का ख्वाब। इसका मतलब हुआ कि आपके पास कुल 18 साल का समय है, जब आप सेविंग और इन्वेस्टमेंट के जरिए रिटायरमेंट के लिए फंड जमा कर सकते हैं।
अब बात करते हैं औसत उम्र (Life expectancy) की। मौजूदा हालात में 85-90 साल तक जीना अब कोई अनोखी बात नहीं रही। यानी अगर आप 50 की उम्र में रिटायर हो जाते हैं, तो करीब 40 साल की 'रिटायर्ड लाइफ'में आपको आर्थिक रूप से खुद को संभालना होगा।
जल्दी रिटायर होने के लिए कितना फंड चाहिए?
इसका कैलकुलेशन ज्यादा मुश्किल नहीं है। अब मान लीजिए कि आज आपका सालाना खर्च ₹7.5 लाख है। वहीं, महंगाई की दर 6% है और रिटायरमेंट के बाद इन्वेस्टमेंट पर औसतन 7-8% रिटर्न मिलेगा। साथ ही आप इक्विटी और डेट का 60-40 अनुपात रखते हैं।
इस स्थिति में आपको 50 की उम्र में कम से कम ₹6 करोड़ से ₹7 करोड़ का रिटायरमेंट फंड चाहिए होगा, जिससे आप 90 की उम्र तक टिक पाएंगे।
क्या रिटायरमेंट फंड जुटा लेना ही काफी है?
अगर आप ₹6 करोड़ से ₹7 करोड़ का रिटायरमेंट फंड जुटाकर सोच रहे हैं कि अब बाकी की लाइफ सेट है, तो आपको थोड़ा ठहरने की जरूरत है। रिटायरमेंट ही जिंदगी इकलौता मकसद नहीं होता। बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर खरीदना जैसे बड़े खर्च भी होंगे। इन सबके लिए अलग से सेविंग चाहिए। आपको कुछ खास बातों पर करना होगा, ताकि आप रिटायरमेंट के बाद की लाइफ में चुनौतियों के लिए तैयार रहें।
आखिर में एक बात याद रखें- जीवन सिर्फ मंजिल नहीं, सफर भी है। जल्दी रिटायरमेंट का सपना बहुत अच्छा है, लेकिन सिर्फ फंड जुटाने की होड़ में वर्तमान को न खो दें। क्या फायदा 50 की उम्र में करोड़ों का फंड होने का, अगर जिंदगी में याद करने लायक कुछ खास पल ही ना हों?
तो हां, फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए काम करें, सेविंग और इन्वेस्टमेंट करें, लेकिन संतुलन बनाए रखें, ताकि भविष्य भी सुरक्षित रहे और आज का जीवन सुकूनभरा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।