30 November 2025 Deadlines: नवंबर का आखिरी हफ्ता शुरू होते ही कई जरूरी कामों की डेडलाइन भी आ गई है। कामों की गिनती में पेंशन पाने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना, टैक्स से जुड़े फॉर्म और केंद्रीय कर्मचारियों के लिए UPS ऑप्शन आदि शामिल हैं। अगर ये काम समय पर पूरे नहीं किए गए, तो पेंशन रुक सकती है, फाइनेंशियल प्रोसेस अटक सकते हैं या पेनाल्टी भी लग सकती है। इसलिए नवंबर खत्म होने से पहले इन सभी डेडलाइन वाले कामों को निपटाना जरूरी है।
