Air Ticket Booking New Rules: भारत में हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए सरकार एक बड़ा फैसला लेने वाली है। इमरजेंसी में फ्लाइट छूट जाने पर ट्रैवलर्स का पूरा किराया नहीं कटेगा। उन्हें 80 फीसदी किराया वापिस मिलेगा। सरकार जल्दे ये नियम लाने वाली है। इससे ट्रैवलर्स को एयर टिकट का पूरा नुकसान नहीं झेलाना होगा। यानी, अब अगर किसी यात्री की फ्लाइट किसी इमरजेंसी की वजह से छूट जाती है, तो उसका पूरा किराया नहीं कटेगा। अगले दो से तीन महीनों में एक नया रिफंड मॉडल लागू किया जा रहा है। नए नियमों के तहत ट्रैवलर्स को टिकट का 80% तक पैसा वापस मिल सकेगा।
