Get App

रिटायरमेंट प्लानिंग में हो रही दिक्कत? 4% रूल का करें इस्तेमाल और इन बातों का रखें ध्यान

Retirement Planning: जल्दी रिटायरमेंट चाहते हैं? 4% रूल एक आसान उपाय है, लेकिन इसे अपनाने से पहले रिटायरमेंट उम्र, महंगाई और खर्चों को समझना जरूरी है, वरना भविष्य में फाइनेंशियल संकट हो सकता है।

Suneel Kumarअपडेटेड May 08, 2025 पर 4:47 PM
रिटायरमेंट प्लानिंग में हो रही दिक्कत? 4% रूल का करें इस्तेमाल और इन बातों का रखें ध्यान
4% रूल उन लोगों के लिए ज्यादा सही है, जो 55 से 60 साल की उम्र के आसपास रिटायरमेंट की योजना बना रहे हैं।

Retirement Planning: रिटायरमेंट की प्लानिंग अक्सर लोगों को डराती है। खासकर, अगर बात जल्दी रिटायर होने की हो, तो मामला और भी संगीन हो जाता है। 'इतने पैसे चाहिए होंगे… खर्च कैसे चलेगा… कब तक जीऊंगा…?'- ऐसे ढेरों सवाल मन में आते हैं। लेकिन इसी उलझन को हल करने के लिए एक आसान-सा फॉर्मूला है, 4% रूल।

इस रूल के मुताबिक, अगर आपके पास इतना पैसा है कि उसका 4% हर साल आपके खर्च पूरे कर दे, तो आप रिटायर हो सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपकी सालाना जरूरत 10 लाख रुपये है, तो आपको 10 लाख × 25 यानी 2.5 करोड़ रुपये की दरकार होगी। आसान भाषा कहें, तो आपकी एक साल में जितनी जरूरत है, उसका 25 गुना पैसा आपके पास होना चाहिए।

हालांकि, फाइनेंशियल एडवाइजर 4% के फॉर्मूले पर आंख मूंदकर अपनाने के प्रति आगाह करते हैं। 7Prosper के फाउंडर और पर्सनल फाइनेंशियल प्लानर अनमोल गुप्ता का कहना है कि इस रूल के पीछे कई 'अगर-मगर' छिपे हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में रिटायरमेंट प्लानिंग से जुड़ी कुछ अहम बातों पर रोशनी डाली।

रिटायरमेंट उम्र की भूमिका अहम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें