कई लोग रिटायरमेंट प्लानिंग को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। कई साल निकल जाने के बाद उन्हें रिटायरमेंट के लिए सेविंग्स और निवेश शुरू करने का ध्यान आता है। रिटायरमेंट प्लानिंग जितनी जल्द शुरू होगी, बड़ा फंड जुटाने में उतनी आसानी होगी। 20 से 30 साल और इससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति को जल्द रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए। इससे उन्हें सेविंग्स और इनवेस्टमेंट के लिए ज्यादा समय मिलेगा।