क्या आप भी सिर्फ अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए लाखों रुपये कमाना चाहेंगे? ऐसी नौकरी हर कोई करना चाहेगा जिसमें सिर्फ आपको अपनी स्किन का ध्यान रखना और इसके लिए अच्छी सैलरी भी मिलेगी। Deconstruct एक स्किनकेयर और हेयरकेयर ब्रांड है जिसने स्किनकेयर इंटर्नशिप की शुरुआत की है। यह प्रोग्राम आपकी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने का मौका दे रहा है। इस काम के लिए 1 लाख रुपये का इनाम भी मिलेगा। इसका उद्देश्य स्किनकेयर को आसान बनाना है, खासकर उन लोगों के लिए जो इस एरिया में नए हैं।
ये इंटर्नशिप प्रोग्राम 18 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए है। अगर आपका स्किनकेयर में कोई अनुभव नहीं है, तो भी इस इंटर्नशिप में हिस्सा ले सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य स्किनकेयर को आपके डेली रूटीन में शामिल करना है। ये बिल्कुल वैसा है जैसे रोज अपने दांत साफ करना।
पुरुषों के लिए है 50% कोटा
Deconstruct ने 50% सीट पुरुषों के लिए आरक्षित की है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ये भ्रम तोड़ा जाए कि स्किनकेयर सिर्फ महिलाओं के लिए है। इस प्रोग्राम में सभी लिंग, उम्र और बैकग्राउंड के लोगों को शामिल किया गया है।
चुने गए प्रतिभागियों को उनकी स्किन की जरूरतों के अनुसार पर्सनल स्किनकेयर रूटीन और प्रोडक्ट दिये जाएंगे। यह रिमोट इंटर्नशिप प्रोग्राम कहीं से भी किया जा सकता है, जिससे इंटर्नशिप लेने वाले इसे अपनी रोजाना के शेड्यूल में आसानी से शामिल कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन और स्क्रीनिंग
इसके बाद 6 से 10 प्रतिभागियों को चना जाएगा और ये प्रोग्राम सिर्फ 30 से 60 दिनों का है।
इसमें एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
प्रोडक्ट मिलेंगे और सोशल मीडिया पर प्रमोट किया जाएगा।
ब्रांड मार्केटिंग में प्री-प्लेसमेंट इंटरव्यू के मौके मिलेंगे।
स्किन एक्सपर्ट के साथ होंगे सेशन
Deconstruct की फाउंडर और सीईओ मलिनी अडापुरेड्डी ने कहा कि स्किनकेयर हर उस व्यक्ति के लिए है जिसके पास स्किन है। यह मौका उन सभी को उनकी त्वचा के साथ गहरा और हेल्दी रिश्ता बनाने में मदद करता है।
दूसरे अनोखे इंटर्नशिप प्रोग्राम
Wakefit Professional Sleep Intern Program - यह प्रोग्राम नींद के महत्व को बढ़ावा देने के लिए है। जिसमें एक लाख रुपये का इनाम है। स्लीप चैंपियन ऑफ द ईयर के 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।