Credit Cards

क्या सालाना 26 लाख रुपये की इनकम कम होती है? जिंदगी से इस शख्स की शिकायत जानकर आप हैरान रह जाएंगे

अगर किसी व्यक्ति की इनकम अच्छी है, भरापूरा परिवार है और उसके पास सभी बुनियादी सुविधाएं हैं तो उसे जिंदगी से शिकायत नहीं होनी चाहिए। किसी व्यक्ति के लिए ज्यादा इनकम जरूरी नहीं है बल्कि इनकम और खर्च के बीच संतुलन जरूरी है

अपडेटेड Aug 26, 2025 पर 11:13 PM
Story continues below Advertisement
जिंदगी में नाखुश रहने की वजह ढूंढने की जगह खुश रहने की वजह ढूंढना जरूरी है।

अगर किसी व्यक्ति की सालाना 26 लाख की सैलरी हो, वह परिवार के साथ बड़े शहर में रहता हो, अपने मातापिता की आर्थिक मदद करता हो और बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाता हो तो आप क्या कहेंगे? आप यह कह सकते हैं कि इस व्यक्ति के पास वह सबकुछ है जो किसी इनसान को सफल बनाती है। लेकिन, गुरुग्राम के एक शख्स ने इंस्टाग्राम के पेज ह्यूमन ऑफ प्रिग्नेंसी पर अपनी जो परेशानी बताई है, वह आपको हैरान कर सकती है।

डिडक्शन के बाद हर महीने 1.75 लाख रुपये सैलरी

इस शख्स ने बताया है कि अच्छी सैलरी के बावजूद वह ज्यादा बचत नहीं कर पाता, क्योंकि उसकी पत्नी पैसे नहीं कमाती है। इसके चलते पूरे परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसके ऊपर है। उसने सवाल पूछा है कि क्या उसने ऐसी लड़की से शादी कर गलती की है जो ज्यादा महत्वाकांक्षी नहीं है। खास बात यह है कि इस व्यक्ति की उम्र अभी सिर्फ 34 साल है। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसकी सैलरी सालाना 26 लाख रुपये है। उसने यह भी बताया है कि डिडक्शन के बाद उसके हाथ में करीब 1.75 लाख रुपये आते हैं।


हर महीने खर्च के बाद 15,000 रुपये बचते हैं

उसकी शिकायत है कि उसकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा घर के रेंट, यूटिलिटी बिल्स, बेटी की पढ़ाई और कार की EMI पर खर्च हो जाता है। वह अपने मातापिता को हर महीने 20,000 रुपये भेजता है। इसके बाद हर महीने उसके हाथ में सिर्फ 15,000 रुपये बचते हैं। उसकी शिकायत है कि सिर्फ 15,000 रुपये से कितनी सेविंग्स हो सकती है। उसकी शिकायत दो चीजों को लेकर है। पहला उसे अपनी सैलरी पर्याप्त नहीं लगती है। दूसरा, उसे लगता है कि पत्नी के पैसे नहीं कमाने से उस पर दबाव बढ़ जाता है।

खुश रहने के लिए ज्यादा इनकम जरूरी नहीं

दरअसल, गुरुग्राम का यह शख्स ऐसी शिकायत करने वाला अकेला व्यक्ति नहीं है। यह शिकायत आज कई प्रोफेशनल्स की है। वे अच्छी सैलरी, प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी, अच्छा परिवार और जीवन की सभी बुनियादी सुविधाएं होने के बावजूद खुश नहीं हैं। खासकर बड़े शहरों में रहने वाले लोगों के साथ यह समस्या ज्यादा है। वे खुद को नाखुश रखने का कोई न कोई कारण तलाश ले रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे लोग अक्सर ऑफिस में काम करने वाले दूसरे लोगों और अपने कुछ दोस्तों से हमेशा अपनी तुलना करते रहते हैं। इससे वे हमेशा असंतुष्ट महसूस करते हैं।

व्यक्ति को अपनी सोच बदलने की जरूरत

इंस्टाग्राम पर व्यक्ति के पोस्ट के जबाव में यूजर्स ने कई तरह की प्रतिक्रिया जताई है। ज्यादातर यूजर्स को व्यक्ति की शिकायत सही नहीं लगती है। ऐसा लगता है कि यह शख्स खुश रहने के लिए जरूरी सभी चीजें उपलब्ध होने के बावजूद खुश नहीं है। उसकी शिकायत की असली वजह उसकी निराशाजनक सोच लगती है। अगर किसी व्यक्ति की पत्नी घर और बच्चे को संभालती है तो उसके काम को कमतर नहीं माना जा सकता। दूसरा, अगर हर महीने खर्च के बाद हाथ में 15,000 रुपये बचते हैं तो इसे कम नहीं कहा जा सकता।

यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने किया मालामाल, 3 सालों में लगातार 20% से ज्यादा रिटर्न

इनकम और खर्च की कोई सीमा नहीं है

सच यह है कि इनकम और खर्च की कोई सीमा नहीं है। कोई व्यक्ति ज्यादा कमाने के साथ ज्यादा खर्च करता है तो हमेशा वह पैसे की तंगी महसूस करेगा। इस शख्स को जिंदगी में कमियां ढूंढने की जगह खुश रहने की वजह ढूंढने की जरूरत है। अगर वह अपनी सोच नहीं बदलता है तो कल अगर उसकी पत्नी पैसे कमाना शुरू करती हैं तो भी वह खुश महसूस नहीं करेगा। वह नाखुश रहने के दूसरे बहाने ढूंढ लेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।