समीर अरोड़ा के Helios Capital को मिला म्यूचुअल फंड बिजनेस का लाइसेंस, जानिए कौन हैं अरोड़ा

अरोड़ा ने कहा कि बहुत जल्द नया फंड हाउस शुरू हो जाएगा। इसमें कुछ महीनों का समय लग सकता है। उन्होंने अपनी एएमसी की रणनीति का संकेत देते हुए कहा कि इसका फोकस सिर्फ एक्टिव फंड्स पर होगा। यह म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में हाल में देखे गए ट्रेंड के उलट है। कई बड़े फंड हाउसेज ने पैसिव फंडों पर फोकस बढ़ाया है

अपडेटेड Aug 11, 2023 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
Helios Capital Management Pte Ltd पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस देती है। इस कंपनी की शुरुआत 2005 में हुई थी। यह सिंगापुर में रजिस्टर्ड है।

हेलियस कैपिटल मैनेजमेंट की एंट्री म्यूचुअल फंड मार्केट में हो रही है। उसे SEBI से एप्रूवल मिल गया है। कंपनी के फाउंडर समीर अरोड़ा ने इस बारे में 10 अगस्त को बताया। उन्होंने कहा कि इस बात से हम बहुत खुश हैं कि मार्केट रेगुलेटर ने Helios Mutual Fund को मंजूरी दे दी है। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि इस नए वेंचर की कामायाबी के लिए हमें आपकी शुभकामना और सहयोग की जरूरत है। म्यूचुअल फंड मार्केट में पहले से SBI AMC, ICICI Pru AMC और HDFC AMC जैसी दिग्गज म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं। ऐसे में Helios Mutual Fund को इनवेस्टर्स को अट्रैक्ट करना आसान नहीं होगा। उसे इन दिग्गज कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करनी होगी।

कुछ महीनों में शुरू हो जाएगी नई एएमसी

इस बारे में मनीकंट्रोल के सवालों के जवाब में अरोड़ा ने कहा कि बहुत जल्द नया फंड हाउस शुरू हो जाएगा। इसमें कुछ महीनों का समय लग सकता है। उन्होंने अपनी एएमसी की रणनीति का संकेत देते हुए कहा कि इसका फोकस सिर्फ एक्टिव फंड्स पर होगा। यह म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में हाल में देखे गए ट्रेंड के उलट है। कई बड़े फंड हाउसेज ने पैसिव फंडों पर फोकस बढ़ाया है।


यह भी पढ़ें : Hot Stocks Today : जेएसडब्ल्यू स्टील, KPR Mill और इमामी के स्टॉक्स में हो सकती है 2-3 हफ्तों में 13% तक कमाई

कौन हैं समीर अरोड़ा?

समीर अरोड़ा की इंडियन म्यूचुअल फंड मार्केट में वापसी हो रही है। वह अलायंस कैपिटल के इंडियन म्यूचुअल फंड बिजनेस के चीफ इनवेस्टमेंट अफसर (CIO) रह चुके हैं। वह 1993 से 1998 के दौरान Alliacne Capital Mutual Fund के सीआईओ थे। Alliance Capital के एशियन इमर्जिंग मार्केट्स को मैनेज करने के साथ उन्होंने अलायंस कैपिटल के इंडिया-डेडिकेटेड इक्विटी फंड्स को भी मैनेज किया है।

2004 में अलायंस ने आदित्य बिड़ला सनलाइफ से किया था समझौता

Aditya Birla Sun Life Asset Management Company ने 2004 में Alliance Capital Asset Management (India) Private Ltd से समझौता किया। इसके तहत आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी ने अलायंस कैपिटल म्यूचुअल फंड के इंडियन म्यूचुअल फंड एसेट्स को मैनेज करने का अधिकार हासिल कर लिया।

2005 में हुई थी हेलियस की स्थापना

Helios Capital Management Pte Ltd पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस देती है। इस कंपनी की शुरुआत 2005 में हुई थी। यह सिंगापुर में रजिस्टर्ड है। यह इंडिया-फोकस्ड लॉन्ग/शॉर्ट और लॉन्ग-ओनली फंड और एक ग्लोबल लॉन्ग ओनली इक्विटी फंड को मैनेज करती है। हेलियस कैपिटल ने फरवरी 2021 में म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए सेबी के पास अप्लाई किया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 11, 2023 10:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।